
दिल्ली में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।
Written by Himanshi Prakash, National Prakash
दिल्ली के तीन स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद चाणक्यपुरी, द्वारका और प्रशांत विहार स्थित स्कूलों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्कूल परिसरों की तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि अब तक कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है, हालांकि जांच जारी है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 8 बजे प्रशांत विहार और द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ स्कूलों के अलावा चाणक्यपुरी के एक अन्य स्कूल में बम की धमकी देने वाला ईमेल मिला। इसके बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
डीसीपी (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है और स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
गौरतलब है कि पिछले साल भी दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। कई मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन कुछ मामले अब भी पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं।