राज्यपश्चिम बंगाल

कोलकाता: भाजपा ने ममता बनर्जी से माफी और सीएम पद से इस्तीफा की मांग की

कोलकाता लॉ कॉलेज में युवती से हुए गैंगरेप मामले ने काफी सनसनी मचा दी है। इस घटना के बाद भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग उठाई है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने बताया कि पीड़िता और उसके परिवार को धमकाया गया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मामले की जांच हेतु चार सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की।

Written by Himanshi Prakash , National Khabar

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बाद अब लॉ कॉलेज में युवती के साथ हुई दरिंदगी ने समाज को हिलाकर रख दिया है। इस गंभीर गैंगरेप मामले के बाद एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ने लगी है। शनिवार को भाजपा ने ममता बनर्जी से सार्वजनिक माफी मांगने और मुख्यमंत्री पद से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है।
लॉ कॉलेज में हुई इस घटना के मुख्य आरोपियों का तृणमूल कांग्रेस (TMC) से कनेक्शन सामने आया है, जिसकी वजह से भाजपा मुख्यमंत्री पर दबाव बना रही है कि वे इस मामले में जवाबदेही निभाएं।

संबित पात्रा ने साधा निशाना
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पीड़िता के बयान का हवाला देते हुए बताया कि पीड़िता और उसके परिवार को धमकाया गया।उन्होंने इस घटना को “राजनीतिक प्रेरित क्रूरतम अपराध” करार देते हुए कहा कि यह सभ्य समाज के लिए कलंक है।

भाजपा ने बनाई जांच कमेटी
संबित पात्रा ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो जल्द ही पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी। इस कमेटी में सांसद बिपलब कुमार देब, मनन कुमार मिश्रा, पूर्व सांसद सत्यपाल सिंह और मिनाक्षी लेखी शामिल हैं।

ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग
संबित पात्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरे देश को इस घटना से गहरा दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराध उस राज्य में हो रहे हैं जहां खुद एक महिला मुख्यमंत्री है। उन्होंने ममता बनर्जी से आग्रह किया कि वे माफी मांगें और तुरंत इस्तीफा दें। उन्होंने बताया कि इस गैंगरेप का मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, जो TMC छात्र संघ का नेता रह चुका है, अन्य आरोपी भी छात्र संघ से जुड़े हैं।

क्या है पूरा मामला?
साउथ कोलकाता के लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय युवती के साथ 25 जून की शाम करीब 7:30 बजे से रात 10:30 बजे तक गैंगरेप की वारदात हुई। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने युवती को शादी का प्रपोजल दिया था, जिसे उसने ठुकरा दिया था। बदला लेने के लिए मनोजीत ने अपने दो अन्य साथियों के साथ इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया। आरोपी ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में खुद को TMC छात्र संघ का सदस्य बताया है और कई TMC नेताओं के साथ तस्वीरें भी साझा की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button