
लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान को इंस्टाग्राम पर मिराज इदरीसी नाम के व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस मामले में पार्टी प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने पटना साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने इसे दलित नेतृत्व पर हमला बताते हुए गृहमंत्री अमित शाह से चिराग पासवान की सुरक्षा पुख्ता करने की अपील की है।
Written by Himanshi Prakash, National Khabar
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिराज इदरीसी नामक एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम के माध्यम से बम विस्फोट करने व जानलेवा हमले की धमकी दी है।
पार्टी प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने शुक्रवार रात बताया कि मामले में पटना साइबर थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
दर्ज प्राथमिकी में सरकार और प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और इसमें शामिल आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
‘कतई बर्दाश्त नहीं होगा’
राजेश भट्ट ने कहा कि यह न सिर्फ एक जनप्रतिनिधि और लोकतंत्र पर हमला है, बल्कि दलित नेतृत्व पर भी सीधा प्रहार है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि चिराग पासवान की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं।