मनोरंजन

Maa Box Office Report: काजोल की हॉरर डेब्यू फिल्म को मिला मिक्स्ड रिस्पॉन्स

काजोल अपनी नई फिल्म ‘मां’ के साथ तीन साल बाद बड़े पर्दे पर लौटी हैं, और इस बार उन्होंने एक हॉरर रोल में दर्शकों को चौंकाया है। पहली बार काजोल को डरावने किरदार में देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आए। हालांकि, दर्शकों की दिलचस्पी के बावजूद फिल्म की पहले दिन की कमाई औसत ही रही है।

मनोरंजन डेस्क | नेशनल खबर

करीब तीन साल बाद काजोल ने बड़े पर्दे पर वापसी की है, जो उनके फैंस के लिए खास जश्न जैसा मौका है। 27 जून 2025 को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘मां’ को लेकर दर्शकों में अच्छी उत्सुकता देखी गई, लेकिन पहले दिन की कमाई थोड़ी उम्मीदों से कम रही। हालांकि, काजोल की पिछली फिल्म ‘सलाम वेन्की’ के मुकाबले ‘मां’ की ओपनिंग को बेहतर माना जा रहा है।

विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी ‘मां’ एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसमें काजोल ने पहली बार इस तरह का किरदार निभाया है। फिल्म में वह अंबिका नाम की एक ऐसी मां बनी हैं जो अपनी बेटी को अदृश्य शक्तियों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। काजोल के परफॉर्मेंस की खास तौर पर तारीफ हो रही है।

पहले दिन की कमाई कितनी रही?

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ‘मां’ ने ओपनिंग डे पर लगभग ₹4.50 करोड़ कमाए। बजट स्पष्ट नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रिया से वीकेंड कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है।

स्टारकास्ट और टक्कर

फिल्म ‘मां’ में काजोल के साथ इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी और खेरिन शर्मा भी हैं। इसे अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, उसी दिन साउथ सुपरस्टार विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ भी रिलीज हुई है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला रोमांचक बन गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले काजोल 2022 में ‘सलाम वेंकी’ में दिखाई दी थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और महज ₹2.42 करोड़ की कमाई कर पाई थी। उस लिहाज से ‘मां’ की शुरुआत को एक अच्छी वापसी माना जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button