
बिहारशरीफ के नकटपुरा चेकपोस्ट के पास बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। बदमाश जब्त ट्रैक्टर और उसके चालक को छुड़ाकर ले गए। इस दौरान एक जवान घायल हो गया। खान निरीक्षक इरफान की शिकायत पर वीरन यादव समेत कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
Written by Himanshi Prakash, National Khabar
बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा चेकपोस्ट के पास बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर जब्त ट्रैक्टर और चालक को छुड़ा लिया और फरार हो गए। इस हमले में एक सैप जवान घायल हो गया, जबकि दूसरे जवान से राइफल छीनने की कोशिश भी की गई।
खान निरीक्षक इरफान ने इस घटना की प्राथमिकी बिहार थाना में दर्ज कराई है। इसमें नकटपुरा निवासी वीरन यादव, स्व. रामजी यादव के पुत्र मनोज यादव, मुरौरा निवासी विनोद कुमार और मानपुर थाना क्षेत्र के लोटन गांव के चालक नवलेज को आरोपित किया गया है।
प्राथमिकी में बताया गया कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर चालक सहित बिहार थाना लाया जा रहा था। तभी नकपटपुरा के पास बाइक और कार सवार करीब पांच बदमाशों ने घेरकर हमला कर दिया।
हमले के दौरान ट्रैक्टर पर तैनात सैप जवान सुमन कुमार को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया, जिससे वह घायल हो गए। वहीं, जवान सविन्द्रनाथ झा से बदमाशों ने हथियार छीनने और वाहन से कुचलकर मारने की कोशिश की।
जांच अधिकारीयों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।