
बेतिया नगर निगम ने मोहर्रम चौक से स्टेशन चौक तक अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जेसीबी की मदद से 50 से ज्यादा अवैध दुकानें और निर्माण ढहा दिए गए। सड़क पर रखे गद्दे, कुर्सियां और बालू समेत दुकानदारों का सामान जब्त कर जुर्माना भी वसूला गया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Written by Himanshi Prakash, National Khabar
शनिवार को नगर निगम की टीम ने मोहर्रम चौक से समाहरणालय चौक होते हुए स्टेशन चौक तक सड़क और नाले पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।
निगम कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से करीब 60 अवैध दुकानें, झोपड़ियां, पान की गुमटियां, ठेले और दुकानों के शेड हटाकर कई संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा ताकि किसी तरह की बाधा न हो।
अभियान के दौरान सड़क पर फैलाए गए सामान को जब्त कर लिया गया और दुकानदारों से कुल 5,000 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। पूर्व निर्धारित योजना के तहत सुबह से ही नगर निगम अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में पुलिस जवान मोहर्रम चौक पर जुटे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।
जेसीबी से सड़क किनारे रखा गया सामान हटाया जाने लगा तो कई लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया और दुकानदार अपना सामान समेटने लगे। कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
आधा ट्रेलर बालू और अन्य सामान जब्त
नगर निगम की टीम ने सड़क और नाले पर बनाए गए अवैध शेड और दुकानों को तोड़ना शुरू किया। न्यायालय गेट के सामने सड़क पर फैलाकर बेचे जा रहे गद्दे, कुर्सियां, टेबल, कंबल जैसी सामग्रियां भी जब्त कर ली गईं। साथ ही आधा ट्रेलर बालू भी कब्जे में लिया गया। इस दौरान दो ट्रेलर सामान जब्त किया गया। कर्मचारियों ने बताया कि नगर के अन्य इलाकों में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।
गुरुवार को भी आलोक भारती चौक से स्टेडियम, शीतला माई स्थान, रमना गेट और सत्यनारायण पेट्रोल पंप से सोवाबाबू चौक तक करीब 150 अतिक्रमण हटाए गए थे, जिसमें सड़क और नाले की जमीन को खाली कराया गया।
सिटी मैनेजर अभिषेक कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में स्वच्छता पदाधिकारी मो. अशफाक अहमद, अर्पित राय, जुलुम साह सहित कर संग्राहक नूर आलम और संजीव कुमार समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।