उत्तर प्रदेश

बैग में 50 लाख रुपयेः लेकर घूम रहा था युवक,पुलिस की सतर्कता से बढ़ा खुलासा

Report by : Sakshi Singh

गोरखपुर:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 50 लाख रुपयेः नकद के साथ पकड़ा है। यह मामला कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड स्थित गेट नंबर-4 के पास का है,जहां एक युवक सदिग्ध हालत में बैग लेकर घूम रहा था। युवक की गतिविधियों पर शक होने पर पुलिस टीम ने जब उसे रोकने के कोशिश की,तो वह घबरा गया और भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। जब उसके बैग की तलाशी ली गई,तो अंदर से भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई,जिसे देखकर पुलिस भी चौक गई।

सदिग्ध गतिविधियों से बढ़ा शक

पुलिस अधिकारियों के अनुसार,रेलवे स्टेशन रोड पर चेकिंग के दौरान एक युवक लगातार इधर-उधर देख रहा था और उसकी चाल-ढाल असामान्य लग रही थी। जब पुलिस ने उससे पूछताछ करने की कोशिश की,तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिए। इसी दौरान वह अचानक भागने लगा,जिससे पुलिस का शक और गहरा हो गया। कुछ ही दुरी पर उसे दबोच लिया गया और बैग की तलाशी ली गई।

बैग से मिले 50 लाख रुपयेः नकद

तलाशी के दौरान युवक के बैग से 50 लाख रुपयेः नकद बरामद हुए। इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि यह रकम हवाला लेने-देने से जुड़ी हो सकती है। फ़िलहाल युवक कोई भी वैध दस्तावेज या नकदी के स्रोत से संबंधित ठोस जानकारी नहीं दे सका है।

आयकर विभाग को दी गई सूचना

मामले को गंभीरता को देखते हुए गोरखपुर पुलिस ने आयकर विभाग (इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ) को भी सूचना दे दी है। इसके बाद आयकर विभाग सयुक्त रूप से यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई,किसे दी जानी थी और इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना था।

सिद्धार्थनगर का बताया जा रहा युवक

पुलिस के अनुसार,पकड़े गए युवक की पहचान 52 वर्षीय राजीव जायसवाल उर्फ़ राजू के रूप में हुई है। वह सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज का रहने वाला बताया जा रहा है। शुरूआती जानकारी में सामने आया है कि वह अपने कस्बे में पर्स,बैग और बेल्ट कि दुकान चलाता है। हालांकि,एक छोटे व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति के पास इतनी बड़ी मात्रा में नकदी होने को लेकर पुलिस का सदेह है।

पूछताझ में नहीं दे पाया संतोषजनक जवाब

पुलिस का कहना है कि पूछताझ के दौरान युवक नकदी के संबध में कोई ठोस और वैध जवाब नहीं दे सका। कभी वह इस व्यापार से जुड़ी रकम बता रहा है ,तो कभी किसी को देने की बात कह रहा है। उसके बयान में लगातार विरोधाभास देखने को मिल रहा है। इसी कारण पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हवाला नेटवर्क से जोड़कर जाँच कर रही है।

हवाला कनेक्शन की जांच तेज

पुलिस सूत्रों के मुताबिक,इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बिना किसी सुरक्षा के बैग में लेकर घूमना सामान्य नहीं है। इस वजह से हवाला लेने-देने की आशंका और मजबूत हो गई है। जांच एजेंसीया यह भी पता लगाने में जुटी है कि कही यह रकम किसी संगठित गिरोह या अवैध नेटवर्क से तो नहीं जुड़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button