‘Message Summary’ फीचर से जानिए WhatsApp Message का सार, बिना पूरा पढ़े

WhatsApp ने एक नया AI-आधारित फीचर ‘मैसेज समरी’ लॉन्च किया है, जो लंबे समय तक ऐप से दूर रहने वाले यूजर्स को उनके अनरीड मैसेज का सारांश देगा। यह फीचर पर्सनल और ग्रुप दोनों चैट्स में काम करेगा और पूरी तरह से ऑप्शनल रहेगा। बेहतर प्राइवेसी के लिए इसमें ‘प्राइवेट प्रोसेसिंग’ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यूजर डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। फिलहाल यह फीचर अमेरिका में इंग्लिश भाषा के यूजर्स के लिए जारी किया गया है।
Written by Himanshi Prakash , National Khabar
आज दुनियाभर में करोड़ों लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, और यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए कंपनी लगातार नए-नए फीचर्स पेश करती रहती है। अब एक बार फिर WhatsApp ने एक शानदार फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है – ‘मैसेज समरी’ (Message Summaries)। यह नया फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक पर आधारित है और खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद है जो कुछ समय के लिए WhatsApp से दूर रहते हैं और जिनके पास ढेरों अनरीड मैसेज जमा हो जाते हैं।
क्या है ‘मैसेज समरी’ फीचर और कैसे करता है काम?
जैसे iPhone 16 सीरीज में नोटिफिकेशन समरी का विकल्प होता है, ठीक उसी तरह अब WhatsApp भी AI की मदद से आपके अनरीड मैसेज का एक छोटा सारांश यानी समरी तैयार करेगा। जब भी यूजर Unread Message Icon पर Tap करेगा, तो Screeen पर एक छोटी समरी लिस्ट दिखाई देगी जिसमें यह बताया जाएगा कि किस Chat में क्या खास Message आया है।
यह फीचर पर्सनल और ग्रुप दोनों चैट्स में काम करेगा। अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरह से ऑप्शनल है – यानी यूजर चाहे तो इसे ऑन या ऑफ कर सकता है। साथ ही, यह फीचर पूरी तरह से प्राइवेट है – समरी केवल यूजर को ही दिखेगी, सामने वाले व्यक्ति को इसकी जानकारी नहीं होगी।
प्राइवेसी को लेकर सख्त है कंपनी
इस फीचर की सबसे खास बात है इसकी प्राइवेट प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी, जो यूजर की गोपनीयता को पूरी तरह से सुरक्षित बनाए रखने का वादा करती है। Meta का कहना है कि समरी फीचर के जरिए मैसेज को प्रोसेस तो किया जाएगा, लेकिन न तो Meta और न ही कोई थर्ड पार्टी इन्हें एक्सेस कर सकेगी। यानी यह फीचर यूजर के मैसेज को बिना पढ़े, AI के ज़रिए सुरक्षित तरीके से सारांश तैयार करेगा।
अभी कहां होगा लॉन्च?
फिलहाल यह फीचर अमेरिका में अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन आने वाले समय में इसे और देशों और भाषाओं में भी रोलआउट किए जाने की उम्मीद है।
WhatsApp का ‘Message Summaries’ फीचर लंबे समय बाद ऐप खोलने वाले यूजर्स के लिए एक वरदान साबित हो सकता है। यह न केवल समय बचाएगा, बल्कि चैट्स को जल्दी स्कैन करने में भी मदद करेगा – वो भी पूरी सुरक्षा और प्राइवेसी के साथ।