Tuesday, September 10, 2024
National

कैट, इलाहाबाद में हुआ सेवानिवृत्ति समारोह !

नेशनल खबर डेस्क रिपोर्ट

केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण, इलाहाबाद न्यायपीठ, इलाहाबाद में श्री सुशील कुमार सिंह, कनिष्ठ सहायक, की सेवानिवृत्ति के अवसर पर दिनांक 01.05.2023 को हमेशा की तरह भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारीगण/कर्मचारीगण द्वारा माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया गया और न्यायिक सदस्य माननीय न्यायमूर्ति श्री बी. के. श्रीवास्तव, प्रशासनिक सदस्य माननीय श्री मोहन प्यारे, एवं माननीय डॉ संजीव कुमार द्वारा भेंट स्वरूप प्रदान किए गए ब्रीफकेस, शाल, बैग इत्यादि अनेक उपहारों के साथ कार्यालय प्रमुख श्री एस. के. श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।

File Photo


इस अवसर पर मनोरंजन क्लब की तरफ से श्री जगदीश, वरिष्ठ सहायक, ने एकल गायन में ‘ओ रे ताल मिले नदी के जल में’ गीत एवं समूह गायन में श्रीमती नीलम कुमारी सिंह, निजी सचिव, श्रीमती शकुंतला सिंह, कोर्ट मास्टर और सुश्री पारुल रस्तोगी, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी ने ‘ज़िन्दगी एक सफर है सुहाना’ गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने सराहा। मनोरंजन क्लब के महासचिव श्री घनश्याम शाह, अनुभाग अधिकारी, ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम की साज-सज्जा में श्री आंनद, कनिष्ठ सहायक की; फोटोग्राफी में श्री वीरेंद्र और श्री विरंची पांडे की विशेष भूमिका रही एवं कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव सुश्री पारुल रस्तोगी, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, ने किया।

सभी अधिकारीगण/कर्मचारीगण ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *