आपको डायबिटीज नहीं हैं, क्यों कही साइंटिस्ट डॉ. एस.कुमार ने ये बड़ी बात ? आप भी समझिये
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
1- क्या आप भी डायबिटीज से परेशान हो चुके हैं ?
2- क्या आप भी इन्सुलिन से निजात पाना चाहते हैं?
3- क्या आप भी दवाइयों से छुटकारा पाना चाहते हैं ?
4- क्या किसी डॉक्टर ने कहा हैं की बढ़ी शुगर का मतलब आपको डायबिटीज नहीं है ?
पूरी जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
डायबिटीज आज एक गंभीर बीमारी बन कर उभर रही है और इससे लोग निजात पाना चाहते हैं | लाखों की दवा खा ली लेकिन ठीक नहीं हो पा रहे हैं | ऐसे में एक साइंटिस्ट ये दवा करते हैं की आपको डायबिटीज ही नहीं है ऐसा क्यों इस बात की जानकारी के लिए हम डॉ.एस. कुमार से बात करने पहुंचे आप भी सुनिए पूरी जानकारी |
इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रमुख सवाल :
1- डायबिटीज क्या है ?
2- डायबिटीज होने के क्या कारन है ?
3- डायबिटीज होने के शुरुआती पहचान क्या होती है और बीमारी का पता कब पता चलता है?
4 -क्या इस बीमारी के डाइट का कोई रोल है ?
5- आप कौन कौन से टेस्ट करते हैं ?
6- आप ये दावा कैसे करते हैं की लोगों को डायबिटीज नहीं है ?
डायबिटीज क्या है ?
डायबिटीज जिसे आम भाषा में मधुमेह या शुगर जैसे नामों से जानते हैं | ये एक ऐसी बीमारी हैं जो अजीवन रहती है| ये एक ऐसी कंडीशन है जिसमें व्यक्ति के शरीर के रक्त में ग्लूकोस का स्तर बढ़ जाता है | हाई ब्लड शुगर होने को ही डायबिटीज के नाम से जानते हैं | ब्लड शुगर इंसान के शरीर में ऊर्जा का स्रोत मन जाता है और ऊर्जा वहीं से आती है जो आप भोजन का सेवन करते हैं | शरीर में इंसुलिन नाम का एक रासायनिक पदार्थ होता है जो ग्लूकोस को कोशिकाओं में जाने में मदद करता है | जब वहीँ इंसुलिन बनना बंद हो जाती है तो उसे बहार से इंजेक्ट किया जाता है | जिसे आप अपने शरीर की जरुरत के हिसाब से यूनिट्स में इंजेक्ट करते हैं |
आपको डायबिटीज नहीं है ?
डायबिटीज के मरीज जीवन भर दवाइयां लेते हैं और इंसुलिन इंजेक्ट करते हैं और हर डॉक्टर के पास जाकर थक चुके हैं लेकिन कोई ऐसा डॉक्टर जो आपकी रिपोर्ट देख कर कहे की आपको डायबिटीज नहीं है तो कैसा लगेगा | एक ऐसे ही वैज्ञानिक और डॉक्टर हैं जिनका ये दवा है की आपको डायबिटीज नहीं है | भारत में 90 % लोग डायबिटीज की गलत दवाएं ले रहे हैं | लोगों के पूरे टेस्ट नहीं कराए जा रहे हैं |
कौन है साइंटिस्ट डॉ. एस . कुमार ?
अब समझ लेते हैं कि साइंटिस्ट डॉ. एस कुमार के बारे में…डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648