महाराष्ट्र के नागपुर में एप्रोप्रियेटआयुर्वेदा का हुआ शुभारम्भ डायबिटीज के अल्वा अब किडनी पर भी होगा काम
आयुर्वेदा की जननी भारत को कहा जाता है और जिन गंभीर बिमारियों का इलाज कोई और पैथी नहीं कर सकती उस बीमारी का इलाज आयुर्वेद द्वारा किया जा सकता है। कुछ ऐसी बीमारियां है जिन्हे सिर्फ सर्जरी या दर्ज़न के हिसाब से खाई जाने वाली दवाइयों से ठीक किया जा सकता है और उनमें से के है किडनी स्टोन। आखिर कैसे किडनी स्टोन से आयुर्वेदिक तरीके से निजात पाया जाए ये जानने के लिए पूरी रिपोर्ट जरूर पढ़ें .
Written By: Pragya Jha, National Khabar
हाइलाइट्स
1 नागपुर में एप्रोप्रियेट आयुर्वेदा का हुआ शुभ आरंभ
2 किडनी स्टोन्स से आयुर्वेदिक कैप्सूल्स से मिलेगा निजात
3 बिना सर्जरी बिना दर्द स्टोन से पाएं निजात
नागपुर में एप्रोप्रियेट आयुर्वेदा का हुआ शुभ आरंभ
एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी जो आज तक फ़ूड सप्लीमेंट्स से मरीजों को कई दिक्कतों से निजात दिलाता रहा है वो अब आयुर्वेद की तरफ भी बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है। दरअसल फ़िलहाल तक एप्रोप्रियेट डायबिटीज पर काम करता रहा है लेकिन अब एप्रोप्रियेट आयुर्वेदा किडनी स्टोन पर भी काम करेगा। इसके लिए SGBAU द्वारा जो आयुर्वेदिक मेडिसिन बनाई गयी हैं उसका पेटेंट भी एप्रोप्रियेट द्वारा लिया गया है। इन कैप्सूल्स में ऐसी आयुर्वेदिक औषधियों का इस्तेमाल किया गया है जिससे महज 90 दिनों किडनी स्टोन से नियत पाया जा सकता है। इस पेटेंट को लेने के बाद एप्रोप्रियेट आयुर्वेदा का शुभारम्भ 6 फ़रबरी को किया गया। इस कैप्सूल को Kruch kidney Stone नाम से जाना जाता है। डॉ एस कुमार जो एक शोधकर्ता हैं और सालों विभिन्न बिमारियों पर शोध कर चुके हैं उनके मुताबिक महज कुछ ही दिनों में आपको किडनी स्टोन की समस्या से निजात मिल सकती है। आखिर ये कैसे हो सकता है ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486