90% लोगों को डायबिटीज नहीं है ! Scientist Dr. S. Kumar ने ये दावा क्यों किया
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
देश में डायबिटीज एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसका नाम सुनते ही सबसे पहले तीन चीजें दिमाग में आती हैं और वो है डॉक्टर, इंसुलिन और दवाइयां लेकिन ये कभी नहीं सोचते की इससे कभी निजात मिलेगा या नहीं क्यूंकि मरीज इतना डर चूका है की डॉक्टर जो कहेगा वही मन्ना है और करना भी है। इसके लिए सालों तक इंसुलिन लेने को भी लोग तैयार हो जाते हैं। लेकिन यही एक ऐसे डॉक्टर और साइंटिस्ट भी मजूद हैं जो ये दावा करते हैं की भारत में 90% लोगों को डायबिटीज नहीं है। उनका कहना तो यहाँ तक है की दूध पीने से भी डायबिटीज हो सकती है ये एक चौकाने वाला रिसर्च है जो डॉ एस कुमार द्वारा किया गया है। डॉ एस कुमार अभी तक हज़ारों मरीजों से मिल चुके हैं और ज्यादा तक लोगों में उन्होंने पाया की उन्हें डायबिटीज नहीं है बावजूद इसके वो सालों से दवाइयां और इंसुलिन ले रहे हैं।
साइंटिस्ट डॉ एस कुमार सालों से डायबिटीज को लेकर शोध कर चुके हैं और अब सिर्फ वही नहीं उनकी सुपुत्री डॉ भाग्यश्री भी उनके इस कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रही हैं। उनके कार्य के चलते हालही में उनके काम के लिए उन्हें सराहा भी गया है है 100 सिटीजन्स अचीवेरस अवार्ड में एक नाम उनका भी शामिल था। आखिर क्यों उन्होंने अपने पिता के लक्ष्य क़दमों पर चलने का सोचा ये सवाल पूछने पर उनका कहना था की वो अपने पिता की तरह ही लोगों के लिए काम करना चाहती हैं। कई ऐसी चीजें है जो उनसे बात करके सामने आई की आखिर कैसे दूसरे डॉक्टर्स और मरीज दोनों को ही डायबिटीज में होने वाले 6 टेस्ट के बारे में जानकारी ही नहीं है
आगे की सभी जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
अब जानते हैं डॉ एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648