Kotdwar: पति की हत्या कर प्रेमी संग फेंका शव, मुरादाबाद की फिजियोथेरेपिस्ट रीना सिंधू गिरफ्तार

Kotdwar: कोतवाली पुलिस ने पांचवें मील के पास झाड़ियों में मिले शव की गुत्थी सुलझा ली है। जांच में सामने आया कि मृतक की दूसरी पत्नी रीना सिंधू ने अपने प्रेमी परितोष कुमार के साथ मिलकर संपत्ति विवाद और प्रेम संबंधों के चलते उसकी हत्या की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बिजनौर के नगीना से गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Written by: Himanshi Prakash, National Khabar
मुरादाबाद की रहने वाली फिजियोथेरेपिस्ट रीना सिंधू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति रविंद्र कुमार की हत्या कर दी और शव को उत्तराखंड के दुगड्डा इलाके में झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को बिजनौर के नगीना से गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर उन्हें पौड़ी जेल भेज दिया गया है।
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
कोटद्वार के कोतवाल रमेश तनवार के अनुसार, 5 जून को दुगड्डा चौकी क्षेत्र के पांचवें मील के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। बाद में शव की पहचान रविंद्र कुमार, निवासी रजोकरी, बसंत कुंज (नई दिल्ली) के रूप में की गई। मृतक के भाई राजेश कुमार ने 17 जून को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपने भाई की हत्या का शक उसकी पत्नी रीना सिंधू पर जताया।
रीना और रविंद्र का विवाद बना वजह
शिकायत के अनुसार, रविंद्र पहले अपनी पहली पत्नी आशा देवी से अलग होकर 2007 में हरिद्वार शिफ्ट हो गया था। 2010-11 में उसने रीना सिंधू से शादी की और मुरादाबाद के रामगंगा विहार में बस गया। रविंद्र कर्ज में डूबा था और मकान बेचना चाहता था, लेकिन रीना इसके खिलाफ थी। इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे।
प्रेमी से बन गई नजदीकी, फिर रची साजिश
रीना के फिजियोथेरेपी सेंटर में आने-जाने वाला परितोष कुमार, निवासी नगीना, बिजनौर से रीना को प्रेम हो गया। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। रीना ने परितोष को मकान बेचकर 10 लाख देने का लालच दिया और पति की हत्या की योजना बना डाली।
31 मई को दिया वारदात को अंजाम
रीना ने 31 मई को रविंद्र को परितोष के घर बुलाया, जहां उसे शराब पिलाई गई। इसके बाद परितोष ने फावड़े से रविंद्र की छाती और गले पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। शव को कार में डालकर पहले रामनगर ले जाया गया, लेकिन मौका न मिलने पर कोटद्वार के पास फेंक दिया गया। हत्या के अगले दिन दोनों ने कार नोएडा में खड़ी कर दी और वापस लौट आए।
CCTV फुटेज और पूछताछ से खुला राज
पुलिस ने कोटद्वार क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें संदिग्ध कार देखी गई। जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने रीना और परितोष को नगीना से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। रीना ने माना कि मकान को लेकर हुए विवाद और नए प्रेम संबंधों ने उसे इस खौफनाक साजिश के लिए उकसाया।