नोएडा की पेंट फैक्ट्री में भीषण आग, 30 दमकल गाड़ियों ने तीन घंटे में पाया काबू

नोएडा के सेक्टर-2 में स्थित एक पेंट फैक्ट्री में अचानक आग लगने से वहां हड़कंप मच गया। कारखाने में रखे पेंट के डिब्बे आग की लपटों में घिरकर फटने लगे, जिससे आसपास की अन्य फैक्ट्रियों तक भी आग फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया।
Written by Himanshi Prakash , National Khabar
शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के नोएडा सेक्टर-2 स्थित एक पेंट फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में मौजूद रासायनिक पदार्थों और पेंट के डिब्बे एक के बाद एक धमाकों के साथ फटने लगे, जिससे आसपास के इलाके में आतंक का माहौल छा गया। फैक्ट्री से उठ रही प्रचंड लपटें और आसमान को घेरते काले धुएं का गुबार बहुत दूर से भी दिख रहा था।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इस फैक्ट्री में सुबह करीब 6 बजे अचानक आग भड़क उठी। आग की जानकारी मिलते ही मौके पर सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां पहुंचीं। आग की भयावहता को देखते हुए पास के जिलों और निजी कंपनियों से भी दमकल वाहन बुलाए गए। कुल 30 दमकल गाड़ियों की मदद से तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
धमाकों के साथ फटने लगे पेंट के डिब्बे
फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में पेंट और केमिकल स्टोर किए गए थे, जिससे आग तेजी से फैल गई और कंट्रोल करने में काफी दिक्कतें आईं। आग की चपेट में आकर पेंट के डिब्बों में धमाके होने लगे, जिससे आसपास की अन्य फैक्ट्रियों तक आग फैलने का खतरा भी पैदा हो गया था।
कोई हताहत नहीं, फैक्ट्री थी खाली
दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिस कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गनीमत रही कि समय पर कार्रवाई कर आग को फैलने से रोक लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।