डायबिटीज को लेकर वैज्ञानिक की ये बात आपने कभी नहीं सुनी होगी !

अगर आप डायबिटीज को लेकर वैज्ञानिक की ये बात आपने कभी नहीं सुनी होगी ! को लेकर अभी तक चिंतित हैं तो आपको डायबिटीज का इलाज मिल सकता है। एक ऐसा इलाज जिसमें आपको दवाइयों और इंसुलिन की जरुरत नहीं है जानते हैं कैसे?
Written By: Pragya Jha, National Khabar
हम अपनी सेहत को लेकर कई बार लापरवाह हो जाते हैं और ऐसे में कई तरीके की समस्या होना तो लाजमी है जिसमें डायबिटीज सबसे ऊपर आता है। डायबिटीज ही कई समस्याओं की जड़ है हार्ट, किडनी, ऑंखें डायबिटीज के कारण ये सब चपेट में आ सकती हैं। पर फिर भी डायबिटीज की दवाइयां और इंसुलिन लेनी ही पड़ती हैं। पर इससे निजात पाने का एक ही तरीका है डायबिटीज है या नहीं इसको समझ पाना। डायबिटीज को समझ पाना ही सबसे बड़ी समस्या है।
अधिकतर मरीजों को ये नहीं समझ आता की उन्हें डायबिटीज है भी या नहीं ! डायबिटीज को समझने के लिए आपको पूर्ण जाँच कराना बेहद जरुरी है। पूर्ण जाँच जिसके बारे में अधिकतर मरीजों को जानकारी नहीं होती जो कुल 6 तरीके के हैं लेकिन सिर्फ 3 तरीके के जाँच ही मरीजों को पता है। Fasting Serum Insulin, Post Meal Sugar, HBA1C आदि लेकिन इसके अलावा Beta Cell, Insulin Sensitivity आदि ऐसे कई जाँच हैं जिनकी जानकारी मरीजों को नहीं होती है। इन जांचों के बारे में शोधकर्ता डॉ एस कुमार जानकारी देते हैं इन जांचों के बारे में जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथ”डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: +91 9372166486