Insulin छूट सकती है ! Diabetes type 1 के मरीजों को नहीं करनी होगी चिंता.
Diabetic मरीजों का सबसे बड़ा सवाल क्या इन्सुलिन छूट सकती है ? जवाब जानने के लिए पूरी रिपोर्ट जरूर पढ़ें।
Written By: – Pragya Jha, National khabar
- Insulin बंद होना है संभव
- Diabetes type 1 के बच्चों को मिलेगा diabetes से निजात
Insulin बंद होना है संभव
कोई भी Diabetic Patients सबसे पहले यही सवाल पूछेगा कि आखिर उनकी insulineकब छूट सकती है। क्योंकि एक समय के बाद डायबिटिक मरीज इन्सुलिन का सेवन बंद करना चाहते हैं। इसके लिए वो सभी तरीके के उपचार और तरीके अपना चुके होते हैं। लेकिन फायदा या तो दिखता नहीं और अगर फायदा दिख भी गया तो बहुत कम समय तक होता है। लेकिन कैसा हो अगर आपको कोई ये बताए कि आपकी इन्सुलिन बंद हो सकती है हमेशा के लिए। जी हां आप सही पढ़ रहे हैं हमेशा के लिए इंसुलिन बंद हो सकती है। बिना दवा लिए आपकी इन्सुलिन बंद हो सकती है।
ये दावा किया गया है डॉ. एस कुमार द्वारा, Dr. Kumar के मुताबिक लोग बढ़ी हुई शुगर को इन्सुलिन मान कर सालों तक दवाइयां लेते हैं और फिर इंसुलिन भी लेते हैं। लगातार इन्सुलिन लेने के कारण आपको कई गंभीर बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है। जैसे kidney failure या eyesight का खोना आदि। ऐसे में कोई भी इंसान उस चीज को छोड़ना ही चाहेगा जो उसे नुकसान कर रही हों। पर Dr. Kumar के मुताबिक सिर्फ Insulin ही नहीं बल्कि डायबिटीज़ से भी आप निजात पा सकते हैं । जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Diabetes type 1 के बच्चों को मिलेगा Diabetes से निजात
Diabetes सिर्फ व्यस्कों में ही नहीं बल्कि बच्चों में भी हो सकती है । बड़े तो फिर भी कुछ समय के लिए परहेज कर सकते हैं लेकिन बच्चों को मना पाना आसान नहीं होता। बच्चे बात को गंभीरता से भी कम ही लेते हैं । साथ ही माता पिता को चिंता और बढ़ जाती है । तो न सिर्फ व्यस्कों के लिए बल्कि बच्चों में भी ये देखा गया है की इन्सुलिन छूट सकती है। एक ऐसी ही मरीज जिनके बच्चे की इन्सुलिन छूट चूकी है इसे जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486