डायबिटीज: -सिर्फ बढ़ी हुई शुगर को डायबिटीज समझने की गलती मत करना ?

Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज: – डायबिटीज एक मरीज को कितना परेशान कर सकती है ये एक आम या स्वास्थ्य इंसान नहीं समझ सकता क्योंकि जिन चीजों को एक मरीज को झेलना पड़ता है वो किसी और को नहीं झेलना पड़ता है। इंसुलिन लेने का दर्द, सालों तक दवाइयां लेने की तकलीफ, और डॉक्टर्स और हॉस्पिटल्स के चक्कर लगाना आदि। लेकिन इन सबके बावजूद भी डायबिटीज के मरीज बढ़ रहे हैं। इसके पीछे कारण ये है की अधिकतर मरीजों को यही नहीं पता की उन्हें डायबिटीज है या नहीं है ? डायबिटीज है या नहीं ये जानने के लिए पूरी जाँच कराना बेहद जरुरी है। पूरी जाँच कुल 6 तरीके की हैं लेकिन मरीज अधिकतर महज 3 तरीके के जाँच करते हैं । ऐसे में मरीजों को पता ही नहीं चलता की उन्हें सच में डायबिटीज है या नहीं ? कई ऐसे भी स्वस्थ लोग हैं जो प्री-डायबिटिक हैं। ये भी संभव है की वो आने वाले समय में डायबिटीज के मरीज बन सकते हैं। लेकिन इन सब प्री-डायबिटिक मरीजों को डायबिटिक बनने से बचाया जा सकता है सिर्फ पूर्ण जाँच करा कर। ये सभी मरीज आने वाले समय में गंभीर समस्या से बच सकते हैं। इसके अलावा एक सही डाइट लेना बहुत जरुरी है सही डाइट में सिर्फ क्या खाना है ये जरुरी नहीं है बल्कि क्या नहीं खाना है ये जानना भी बेहद जरुरी है। फल,दूध और गलत तेल कभी नहीं खाना चाहिए। आगे की जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Also Read: –
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: +91 9372166486