राष्ट्रीय

नेपाल में हो सकता है तख्ता पलट, प्रधानमंत्री ओली छोड़ सकते हैं देश!

Written By : News desk Report, National khabar

नेपाल में हो सकता है तख्ता पलट, पधानमंत्री ओली छोड़ सकते हैं देश
नेपाल
में बीती 8 सितम्बर को इंटरनेट बेन के फैसले पर गुस्साए युवा प्रदर्शनकारियों पर कब तब्दील हो गए पता ही नहीं चला। पिछले कुछ समय से नेपाल में परिस्थियाँ बहुत अच्छी नज़र नहीं आ रही है। प्रधानमंत्री ओली के देश छोड़ कर भागने की खबरें सामने आ रही हैं। इस प्रदर्शन से ऐसा प्रतीत हो रहा है की नेपाल में तख्ता पलट होने वाला है। अगर ऐसा हुआ तो नेपाल के लिए ये समय कठिन हो सकता है। Gen-Z प्रोटेस्ट में अभी तक 19 लोगों के मरे जाने की ख़बरें आई हैं और साथ ही दर्जनों प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबर भी है। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रधामंत्री केपी ओली ने एमरजेंसी मीटिंग बुलाई और हादसों को लेकर दुःख जताया। PM ओली ने कहा की सरकार की इंटरनेट बेन करने की कोई मंशा नहीं थी। वो इसे बस रेगुलेट करना चाहती थी। मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए PM ओली ने उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई जिसमें मामले पर कैसे काबू पाया जाएगा इस बात पर चर्चा की गयी। मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए देश के ग्रहमंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया है। साथ ही सरकार ने मृतकों के परिवार को राहत और घायलों का मुफ्त इलाज कराने का फैसला भी किया है।

ALSO READ: –


सरकार के खिलाफ क्यों युवा ?
सबसे बड़ा सवाल ये है की प्रधानमंत्री ओली के खिलाफ देश के युवा आखिर क्यों हैं ? क्या ये सिर्फ इंटरनेट बंद के कारण है या कोई और कारण है ? ये प्रोटेस्ट युवाओं के तरफ से खुली बगावत है PM ओली के उम्रदराज और भ्रष्टाचारी सरकार के लिए। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है की ओली देश छोड़ कर भाग सकते हैं क्योंकि देश में तख्ता पलट हो सकता है। पूरे देश में स्थिति इतनी ख़राब हो चुकी है की देश में कर्फ्यू लगाना पड़ा है। 15000 से ज्यादा युवा सड़कों पर उतर चुका है और सभी प्रोटेस्ट कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button