BJP is Leading Bihar: बिहार में क्या बन पाएगी NDA सरकार, BJP 87 सीटों पर आगे।

चुनाव के बाद रुझानों का वक़्त हो चला है बिहार में इस बार NDA लीड करती नज़र आ रही है। BJP का मुकाबला उसकी ही साथी पट्टी JDU से है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को टक्कर देती नज़र आ रही है। इस ये साफ है की BJP अब CM सीट तक पहुँचने से दूर नहीं है। RJD इस कड़ी में तीसरे नंबर पर है। लल्लू यादव के दोनों बैठे अपनी सीटों पर पीछे हैं। इस बार मैथली ठाकुर अलीनगर सीट से आगे नज़र आ रही है। 3 से 4 चरणों की गणना हो चुकी है आने वाले समय में साफ हो जाएगा की बिहार में इस बार किसकी सरकार आने वाली है
Desk Report
BJP is Leading Bihar: बिहार चुनाव के रुझनों ने NDA के कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है क्यूंकि इस बार NDA रुझानों में बहुमत हांसिल करती नज़र आ रही है। इस चुनाव में पुरुषों से अधिक महिलाओं और OBC ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया है। इससे ये साफ है की अमित शाह के द्वारा की गयी 37 रैलियों ने अपना काम तो कर दिया है। इसके साथ ही सबसे बड़ा फैक्टर 5 किलो अनाज का वितरण भी है। बिहार की जनता का कहना है की “जिसका अन्न खाए हैं वोट तो उसी को देंगे”। अभी तक 190 सीटों के रुझान साफ हो चुके हैं और इसमें BJP 87 सीटों पर और JDU 76 सीटों पर आगे नज़र आ रही है। बहुमत का आंकड़ा 122 है फ़िलहाल NDA लीड करती नज़र आ रही है।
जरुरी है।

इस चुनाव का कोई मतलब नहीं है ?
चुनावों के रुझानों के बाद आम आदमी पार्टी के MP संजय सिंह ने कहा की इस चुनाव में भी गड़बड़ी चल रही है। उन्होंने आगे कहा की में पहली भी कह चूका हूँ की ये चुनाव पूरी तरह हाईजैक किया जा चूका है है और इन चुनावों के कोई मायने नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा की ज्ञानेश जी ने तो पहले ही मोदी जी को जीत की बधाई दे दी और जीता हुआ घोषित कर दिया।
The BJP is Leading Bihar, maintaining a significant lead in 87 constituencies. This development raises questions about the integrity of the electoral process, as concerns regarding potential irregularities have been voiced by various political figures.



