

Written By : – Pragya Jha, National khabar
Heart Blockage होने का कारण कोलेस्ट्रॉल नहीं होता !
कोलेस्ट्रॉल से डरना क्या सच में जरुरी है ? अगर आप कोलेस्ट्रॉल से डर रहे तो आपको ये रिपोर्ट जरूर पढ़नी चाहिए। आज के समय में जब हम पूरे दिन जंक फ़ूड और फ़ास्ट फ़ूड से घिरे रहते हैं ऐसे में कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने का खतरा बना रहता है। जो किसी भी मरीज के लिए चिंता की बात हो सकती है। अगर इस तरह के खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाए तो हार्ट अटैक आने का भी खतरा होता है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स और शोधकर्ता के कुछ ऐसे दावे जो ये दर्शाते हैं की हार्ट ब्लॉकेज का कारण कोलेस्ट्रॉल नहीं है। दरअसल हैरत ब्लॉकेज का मुख्य कारण कैल्शियम को बताया जा रहा है। कैल्शियम जो आपके आर्टेरिस में जमा हो जाता है।
कैल्शियम आर्टेरिस में जमा कैसे होती है ?
कैल्शियम आखिर आर्टेरिस में जमा कैसे होती है ये सवाल हर मरीज के दिमाग में होगा तो दरअसल इसके पीछे कारण ये है की जो भोजन हिंदुस्तान में बनाया और खाया जाता है वो ट्रेडिशनल और एक दूसरे को देखकर ही हम अपने पसंद का पता चलता है। इसलिए हम वो नहीं कहते जो हमारे लिया जरुरी है बल्कि हम वो कहते हैं जो हम दूसरों को देखकर सीखते हैं। जो भी खाना हम खा रहे हैं वो एसिडिक होता है जो आपकी हडियों से कैल्शियम इरोड कर लेता है और ऐसे में ये कैल्शियम आपकी आर्टेरिस में जमा हो जाता है। एसिडिक फ़ूड की जगह मरीजों को एल्कलाइन फ़ूड खाना चाहिए। ऐसा दावा है शोधकर्ता डॉ एस कुमार का जो एक शोधकर्ता हैं और सालों से कई गंभीर समस्याओं पर शोध कर रहे हैं। हार्ट ब्लॉकेज को रोकने के लिए किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Also Read: –
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: +91 9372166486