diabetes की 1 भी गोली खाने से पहले ये video देख लें | बड़ी हुई शुगर को न समझे डायबिटीज

डायबिटीज है या नहीं कैसे पता करें?
डायबिटीज के बारे में कैसे पता चल सकता है? क्या आपको पूरी जांच करनी चाहिए या आपको किसी डाइट लेनी चाहिए? एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर के संस्थापक शोधकर्ता एस कुमार का कहना है कि भारत में 90% लोग डायबिटिक नहीं हैं,वे बिना जानकारी के सालों से दवाइयां और इंसुलिन ले रहे हैं, तो इससे कैसे बचा जा सकता है?
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज नाम हर व्यक्ति को पता है और डायबिटीज होती क्यों है, ये भी अमूमन सभी को पता है। ऐसा इसलिए क्योंकि डायबिटीज के मरीज आज इंडिया के ज्यादातर घरों में पाए जाते हैं। साथ ही डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। लैंसेट स्टडी के मुताबिक, देश में 100 मिलियन यानी 10 करोड़ से भी ज्यादा डायबिटीज के मरीज मौजूद हैं और 8 करोड़ ऐसे मरीज हैं जो प्री-डायबिटीज से ग्रसित हैं। लेकिन कभी कोई ये नहीं सोचता है कि इसके पीछे वजह क्या है? दरअसल वजह ये है कि लोग सारे टेस्ट नहीं करा रहे हैं, ये कहना है डॉ एस कुमार का। डॉ कुमार कहते हैं कि देश में 90% लोग ऐसे हैं जो सभी टेस्ट न कराने की वजह से इंसुलिन और मेडिसिन ले रहे हैं।। उनका ये दावा है कि अगर सभी लोग वो टेस्ट कराते हैं, तो उन्हें कभी भी कोई दवा और इंसुलिन नहीं लेनी पड़ेगी। डॉ कुमार से उनके दावों को पूछने पर उन्होंने डायबिटीज कैसे होती है और वो टेस्ट कराने से क्या फायदे होते हैं, ये प्रैक्टिकल करते हुए उन्होंने सारी चीजें बताई। अगर आप भी सुनना चाहते हैं कि उन्होंने क्या कहा, तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
https://youtu.be/BImqYNSXk_M?si=68sOFS5eK28wOezD
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: +91 9372166486