अमिताभ बच्चन ने शेयर किया क्लब का यादगार किस्सा

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत से पहले कोलकाता में नौकरी की थी। उस दौर में उनकी तनख्वाह मात्र 400 रुपये महीने हुआ करती थी। काम के बाद वो अक्सर अपने दोस्तों के साथ क्लब जाया करते थे। दिलचस्प बात ये है कि खुद बिग बी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि क्लब में वो क्या किया करते थे।
मनोरंजन डेस्क | नेशनल खबर
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में सात हिंदुस्तानी से की थी। लेकिन इससे पहले उनका जीवन काफी संघर्ष भरा था। कोलकाता में रहते हुए वे एक कोयला कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर काम करते थे और इसके बदले उन्हें सिर्फ 400 रुपये महीना मिलता था। उस वक्त अमिताभ बच्चन आठ लोगों के साथ एक ही कमरे में रहते थे, जहां कभी ज़मीन पर भी सोना पड़ता था क्योंकि कमरे में केवल दो ही पलंग थे।
हीरो बनने से पहले का संघर्ष
अमिताभ बच्चन ने छोटे-मोटे काम करके अपना खर्च चलाया। काम के बाद की शामें वे दोस्तों के साथ क्लब में बिताते थे। लेकिन क्लब जाना उस तरह की रंगीनियत नहीं थी जैसा लोग आज समझते हैं।
केबीसी में किया था खुलासा
2024 में कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन में एक कंटेस्टेंट ने बिग बी से कहा कि वह पुणे में आठ लोगों के साथ एक कमरे में रहता है। इस पर बच्चन साहब ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि कोलकाता में नौकरी करते समय उन्हें भी यही करना पड़ा था।
क्लब में क्या करते थे?
एक एपिसोड में जब आमिर खान मेहमान बनकर आए तो उन्होंने बिग बी से पूछा, “कोलकाता में शाम को काम के बाद आप क्या करते थे? सुना है आप क्लब में जाते थे?”
इस पर अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए कहा था:
“लोग सोचते हैं क्लब जाना बड़ी अजीब बात थी। ऐसा कुछ नहीं था। जितने हम लोग थे, सब 400 रुपये महीने की नौकरी करने वाले बेकार लोग थे। शाम को तय होता था कि क्लब चलो। तो कभी इधर घुस गए, कभी उधर। गाने वगैरह सुने। जब कोई पूछता था ‘क्या पिएंगे?’ तो हम निकल लेते थे।”







