Non-Alcoholic Liver cirrhosis Treatment:- Non-Alcoholic होने पर भी क्यों हो रही लाइव से जुड़ी दिक्कतें ?

Written By: Pragya Jha, National Khabar
Non-Alcoholic Liver cirrhosis Treatment:- शराब पीना लिवर और शरीर के लिए ख़राब हो सकता है ये हम सभी जानते हैं। लेकिन अब कुछ ऐसे भी मामले बढ़ रहे हैं जहाँ बिना शराब पिए हुए भी लोगों को लिवर की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लिवर सिरोसिस, फैटी लिवर, आदि होने की संभावनाए बढ़ रही हैं। इसका कारण है बढ़ता प्रदुषण और गलत खान-पान। प्रदूषण के कारण सिगरेट न पीते हुए भी हर व्यक्ति 25 सिग्रेटेस हर दिन पि रहा है। दिल्ली जैसे शहर में AQI हमेशा ही बढ़ा रहता है और रेस्पिरेशन से जुडी हुई समाया के साथ लिवर की समस्या भी बढ़ रही है। ये गलत जीवनशैली के कारण हो रहा है। गलत जीवनशैली आपको न सिर्फ गंभीर बीमारियां बांकी डायबिटीज जैसी दिक्कत और लिवर सिरोसिस, फैटी लिवर जैसी दिक्कत दे रही है।
इसके लिए गलत खान-पान और जीवनशैली को बदलना बेहद जरुरी है। एप्रोप्रिएट डाइट थेरेपी सेंटर के संस्थापक शोधकर्ता डॉ एस कुमार का दावा है की फैटी लिवर जैसी समस्या को खत्म किया जा सकता है। कुल समय के स्ट्रिक्ट ट्रीटमेंट से आपको लिवर की समस्याओं से निजात मिल सकती है। लिवर की समस्याओं से बहार आने के लिए किन चीजों पर ध्यान दें ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: +91 9372166486