
दिल्ली: महानिदेशालय द्वारा गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ अस्पताल एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) को पत्र जारी।
डॉ. हेडगेवार आरोग्य संस्थान और जीबी पंत अस्पताल के चिकित्सा निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि वे अगले आदेश तक संबंधित दवाओं का उपयोग न करें और पूरी सतर्कता बरतें।
Written by Himanshi Prakash , National Khabar
दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने आयरन इंजेक्शन और ग्लूकोज (इलेक्ट्रोलाइट) की जांच में एलर्जी और फंगल संक्रमण की पुष्टि के बाद दिल्ली सरकार के तीन अस्पतालों में इन दवाओं के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
दवाओं की गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिलने के बाद महानिदेशालय ने जांच कराई, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए गुरु गोबिंद सिंह सरकारी अस्पताल, डॉ. हेडगेवार आरोग्य संस्थान और जीबी पंत अस्पताल के चिकित्सा निदेशकों को पत्र लिखकर संबंधित दवाओं के उपयोग पर अगले आदेश तक रोक लगाने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि इन दवाओं की एक्सपायरी डेट अब भी वैध है। इसके बावजूद, गुरु गोबिंद सिंह और हेडगेवार आरोग्य संस्थान में इस्तेमाल किए गए आयरन इंजेक्शन से एलर्जिक रिएक्शन और एडवर्स ड्रग रिएक्शन सामने आए हैं। वहीं, जीबी पंत अस्पताल में 500 एमएल ग्लूकोज पैक की जांच में फंगस संक्रमण की पुष्टि हुई है। गौर करने वाली बात यह है कि इन सभी मामलों में दवाओं के बैच नंबर अलग-अलग हैं।