
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज क्लासरूम निर्माण घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) के दफ्तर पहुंचे। उन पर आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान सरकारी स्कूलों में क्लासरूम निर्माण में लगभग 2000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है, जिसकी जांच ACB कर रही है।
Written by: Himanshi Prakash, National Khabar
इस मामले में पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। सिसोदिया को 9 जून को पूछताछ के लिए पहला समन भेजा गया था, लेकिन वे उस दिन उपस्थित नहीं हो सके। इसके बाद एसीबी ने उन्हें 20 जून के लिए दोबारा समन जारी किया।
आज की पूछताछ के दौरान एसीबी अधिकारी उनसे क्लासरूम निर्माण से जुड़ी निविदाओं, टेंडर प्रक्रिया, खर्चों और फाइलों की मंजूरी आदि से संबंधित विस्तार से जानकारी लेंगे। माना जा रहा है कि जांच एजेंसी घोटाले से जुड़े सभी पहलुओं को खंगालने के लिए सिसोदिया से गहन पूछताछ करेगी।