डायबिटीज पर बड़ा खुलासा, डायबिटीज को किया जा सकता है रिवर्स

Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है जिसे पूरी तरह ख़त्म कर पाना मुश्किल है लेकिन अगर कोई मरीज परहेज करे तो डायबिटीज से निजात पाया जा सकता है। डायबिटीज को बहुत गंभीर समस्या माना जाता है लेकिन इस गंभीर समस्या पर भी लगाम लगाया जा सकता है। लगाम लगाने का सबसे सटीक तरीका है सही तेल का उपयोग करना और डायबिटीज में होने वाले पूर्ण जाँच कराना क्योंकि ये आपको सही में डायबिटीज की असलियत बता सकता है। पूर्ण जाँच में Fasting, Post-meal, HBA1C, Beta cells, insulin sensitivity आदि। लेकिन अभी तक इनमें से दिर्फ़ 3 ही जाँच कराए जा रहे हैं जिनके बारे में मरीजों को अधिक जानकारी नहीं होती है। इसके अलावा आता है तेल एक सही तेल जो आपको उपयोग कराना जरुरी है। सही तेल वो होता है जिसे गरम करने पर धूवाँ न आए। जिस तेल से धूवाँ आता है वो आपकी कोशिकाओं पर एक परत बना लेता है। जिससे सेल्स तक ग्लूकोस नहीं पहुँचता है और ग्लूकोस बढ़ती है जिसे आप शुगर कहते हैं और इसे ही डायबिटीज कहा जाता है। डायबिटीज से पीछा छुड़वाने का एक ही तरीका है की आप अपने घर में वो तेल न उपयोग करें जिसे गरम करने पर धूवाँ न आए। डायबिटीज से जुड़े अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: +91 9372166486
ALSO READ: –