Atiq Ahmed Son: अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के पास से नकदी मिलने पर हड़कंप, जेल प्रशासन ने गठित की जांच समिति

Atiq Ahmed Son: केंद्रीय कारागार में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के पास नकदी मिलने के मामले ने जेल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए महानिदेशक जेल प्रेमचंद मीणा के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है, जो शनिवार से अपनी जांच शुरू करेगी। जांच में सीसीटीवी फुटेज, कर्मचारियों के बयान और अन्य सभी पहलुओं को बारीकी से परखा जाएगा।
Written by: Himanshi Prakash, National Khabar
मंगलवार को डीआईजी जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अली अहमद की बैरक की तलाशी कराई गई थी, जिसमें उसके पास से 1100 रुपये नकद बरामद हुए। यह सवाल खड़ा हुआ कि हाई सिक्योरिटी बैरक में रहने वाले कैदी के पास नकदी आखिर कैसे पहुंची, जबकि वह लगातार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहता है। इसे जेल सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक के तौर पर देखा जा रहा है।
इस लापरवाही के मद्देनजर डीआईजी की रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को डिप्टी जेलर कांति देवी और वार्डन संजय द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
शुक्रवार को जेल मुख्यालय से इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई, जिसमें डीआईजी जेल प्रयागराज जोन राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ जेल अधीक्षक वाराणसी राधाकांत मिश्रा और गाजीपुर के जेलर गणेश दत्त को शामिल किया गया है। टीम शनिवार से अपना कार्य शुरू करेगी और हर एंगल से इस मामले की तह तक जाएगी।
इस घटना के बाद अली अहमद की निगरानी और सख्त कर दी गई है। वह फिलहाल हाई सिक्योरिटी बैरक में ही बंद है और उस पर लगातार सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जा रही है। हालांकि, बैरक बदलने की अटकलें भी सामने आई थीं, लेकिन जेल प्रशासन ने इस बात को खारिज करते हुए साफ किया है कि अली अहमद की निगरानी पहले से भी कड़ी कर दी गई है।