प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस Shamita Shetty को जिस बीमारी की वजह से होना पड़ा हॉस्पिटलाइज, आइये जानते उस बीमारी के बारे में – Dr. Chanchal Sharma | Endometriosis
हाल ही में एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही थी जिसमे प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी हॉस्पिटल में बैठी हुयी थी और लोगों को एंडोमेट्रिओसिस नामक बीमारी के बारे में जागरूक कर रही थीं। उनका कहना है यह एक ऐसी बीमारी है जो आपको होगा लेकिन अगर आप अपनी बॉडी की अंदरूनी आवाज़ को अनसुना करते हैं तो शायद आप इसे पहचान भी नहीं पाएंगे और यह बहुत दर्दनाक हो सकता है।
आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा ने इसके विषय में बताते हुए कहा कि एंडोमेट्रिओसिस एक भयावह बीमारी है जिसका अभी तक कोई होलसोल उपचार उपलब्ध नहीं है। लेकिन आयुर्वेदा द्वारा इसको नियंत्रित किया जा सकता है। इसलिए सबसे जरुरी है इस बीमारी के लक्षणों को समझना ताकि आप अपने स्वास्थ्य की उचित देखभाल कर सकें और शुरूआती स्टेज में ही इसका पता लगा सकें।
एंडोमेट्रिओसिस क्या है?( What Is Endometriosis )
एंडोमेट्रिओसिस महिला के जननांग गर्भाशय से सम्बंधित एक बीमारी है जिसमे ऊतकों का विकास गर्भाशय के बाहर बढ़कर फॉलोपियन ट्यूब या ओवरी तक फ़ैल जाता है। इन बढे हुए ऊतकों को यदि समय पर न निकाला जाये तो बहुत दर्दनाक बन जाता है। इससे एक महिला को गर्भधारण करने में भी परेशानी होती है। जिनको इसके बारे में आखिरी स्टेज में पता चलता है उन्हें कई बार सर्जरी करवानी पड़ती है। इस बीमारी से ग्रसित महिलाएं पीरियड्स के दौरान बेहोश तक हो जाती हैं। अगर शुरूआती दिनों में इस बीमारी का पता लगा लिया जाए तो आप इसके गंभीर परिणाम से बच सकते हैं और अन्य महिलाओं को भी सचेत कर सकते हैं।
एंडोमेट्रिओसिस को कैसे पहचानें?
एंडोमेट्रिओसिस के लक्षणों में पेल्विक दर्द एक आम समस्या है लेकिन इसके अलावा अन्य लक्षणों के दिखाई देने पर भी आपको सचेत हो जाना चाहिए –
पीरियड्स के दौरान सामान्य से बहुत ज्यादा दर्द (अगर यह पीरियड्स से 2 दिन पहले शुरू होकर अगले 2 से 3 दिनों तक रहता है तो इसे बिलकुल भी ignore ना करें।)
शारीरिक सम्बन्ध बनाने में असहनीय दर्द
पीरियड्स के दौरान सामान्य से ज्यादा ब्लीडिंग होना
एंडोमेट्रिओसिस की जांच कैसे करें?
सामान्यतः अल्ट्रासाउंड के माध्यम से इस बिमारी का पता लगाया जाता है लेकिन जब यह किसी महिला के पेल्विक एरिया में फैल जाता है तो इसका पता लगाने के लिए एमआरआई किया जाता है। इस जांच द्वारा आप बीमारी का पता लगाकर शुरूआती दिनों में उसे नियंत्रित कर सकते हैं।
एंडोमेट्रिओसिस का आयुर्वेदिक उपचार क्या है?
डॉ चंचल शर्मा ने बताया कि एंडोमेट्रिओसिस का आयुर्वेदिक इलाज उपलब्ध है, इसलिए आपको अधिक घबराने की आवश्यकता नहीं है। आयुर्वेदा इस बीमारी को कण्ट्रोल करने में सक्षम है जिसके द्वारा आप इसको अगले स्टेज पर जाने से रोक सकते हैं और एक आम ज़िन्दगी जी सकते हैं।आयुर्वेदा में बिना किसी सर्जरी के आयुर्वेदिक दवाइयों, थेरेपी, डाइट, एक्सरसाइज के द्वारा आपका इलाज किया जाता है। आयुर्वेदिक उपचार में उपलब्ध मालिश और पंचकर्म पद्धति के द्वारा शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाला जाता है।
Video Link :- https://youtu.be/BIUnPYpO5VM?si=PiMlD0wLRjDlPNcB