कानपुर: भीड़ देखती रही, महिला ने टंकी से छलांग लगाकर दी जान

कानपुर में शुक्रवार सुबह पति के वियोग में एक महिला ने 60 फीट ऊंची पानी की टंकी से छलांग लगा दी। इलाज के दौरान दोपहर में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, दो महीने पहले पति की मौत के बाद से वह गहरे अवसाद में थी।
Written by Himanshi Prakash, National Khabar
यूपी के कानपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह पति के वियोग में एक महिला 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई। लोगों ने उसे देखा तो भीड़ जमा हो गई, मगर किसी ने बचाने की बजाय मोबाइल फोन से वीडियो बनाना ज़्यादा ज़रूरी समझा।
कुछ देर बाद महिला ने टंकी से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां दोपहर में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि पति की दो महीने पहले मौत के बाद से वह गहरे अवसाद में थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर की है। विजयनगर अंबेडकरनगर निवासी 25 वर्षीय नैना ने आठ साल पहले शुभम से प्रेम विवाह किया था। उनकी एक पांच साल की बेटी भी है।
करीब दो महीने पहले शुभम का बीमारी के चलते निधन हो गया था। शुभम की मां गीता देवी ने बताया कि सुबह करीब छह बजे बहू घर से निकल गई। कुछ देर बाद उसने ननद सोनम को फोन कर कहा, ‘‘मैं अपनी जान देने जा रही हूं।’’
60 फीट ऊंची टंकी की रेलिंग पकड़कर लटकी दिखी महिला
ननद सोनम को कॉल कर जान देने की बात बताने के बाद परिवार और पड़ोसियों ने नैना की तलाश शुरू की। झकरकटी से उसकी मां राधा को भी बुला लिया गया। तलाश करते हुए सभी लोग शास्त्रीनगर ऊंचा पार्क पहुंचे, जहां करीब 60 फीट ऊंची पानी की टंकी की रेलिंग पकड़कर नैना लटकी हुई दिखाई दी।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
नीचे भीड़ लगी थी, नैना गिर पड़ी। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
पति की मौत के बाद टूट चुकी थी नैना
काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि पति की मौत के बाद से नैना गहरे सदमे में थी और इसी वजह से उसने यह कदम उठाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन उनके पास जाल नहीं था।
ननद से किया आखिरी कॉल
नैना ने ननद सोनम से आखिरी बार फोन पर कहा, “मेरी बेटी शिवांशी का ख्याल रखना। पति के बिना इस दुनिया में जीने का कोई फायदा नहीं।”
पहले भी की थी जान देने की कोशिश
सास गीता देवी ने बताया कि नैना अपने पति शुभम से बेहद प्यार करती थी। उसकी मौत के बाद से वह लगातार उदास रहने लगी थी और मोबाइल पर उसकी तस्वीरें-वीडियो देखकर रोया करती थी। दो दिन पहले भी उसने नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी का प्रयास किया था, लेकिन इलाज के बाद बच गई थी।