High Blood Sugar होने पर भी उसे Diabetes न समझें, High Blood Sugar Is Not Diabetes ? Dr S Kumar, Diabetes Ka Ilaj,
हाई ब्लड शुगर लेवल अगर आपको है तो भी इसे डायबिटीज समझने की गलती कभी न करें। High Blood Sugar होने का मतलब ये नहीं कि आपको डायबिटीज है!
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज यानि बढ़ी हुई शुगर से लोगों में डर जरूर है लेकिन अब लोगों में इसके प्रति जागरूकता भी फैलती जा रही है। डायबिटीज से लोगों ने डरना छोड़कर लड़ना शुरू कर दिया है। लेकिन अभी भी एक चिंता जो सभी लोगों में है वो है “शुगर का फैलना”। यानि कि शुगर जो आगे आने वाली पीढ़ियों में भी फैल सकता है। ये बात लोगों को अधिकतर बेचैन कर देती है। बहरहाल अभी हम जिस बात की चर्चा कर रहे हैं वो है कि High Blood Sugar का मतलब डायबिटीज न होना। इस बात का दावा शोधकर्ता डॉक्टर एस. कुमार द्वारा किया जाता है। जिनके मुताबिक आज लोगों में ये जानकारी नहीं है कि उनकी बढ़ी हुई शुगर डायबिटीज नहीं है। ऐसे में मरीज सालों तक दवा लेता रहता है और इंसुलिन के सहारे ही जीवन यापन करने पर मजबूर हो जाता है। लेकिन इस चिंता को और ज्यादा मत बढ़ाइए। अब मरीजों को ये समझना चाहिए कि शुगर अगर बढ़ी हुई है तो उसे आपको डायबिटीज नहीं समझना चाहिए। डायबिटीज तब होती है जब आपके पैनक्रियाज इंसुलिन न बना रहे हों या इंसुलिन बन तो रही हो लेकिन उसका उपयोग न हो रहा हो। लेकिन शुगर तो तब बढ़ती है जब ग्लूकोज का उपयोग सेल्स द्वारा नहीं हो पा रहा हो। लेकिन आपको पता कैसे चलेगा कि मरीज को बढ़ी हुई शुगर है या डायबिटीज? तो इसे पता करने का एक ही तरीका है पूर्ण जांच, डायबिटीज में होने वाली 6 तरह की पूर्ण जांच जिसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। (Diabetes Ka Ilaj)
Video Link :- https://youtu.be/_G9aGfe7ZGk?si=4svtz-s5H9RvoCJF
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486