अनंतनाग अन्कॉउंटर – 3 आतंवादियों को मार गिराया, कई बड़ी साजिशों को किया नाकाम

रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा

अनंतनाग में लगातार चल रही मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। जिनमें से 2 के शव को बरामद कर लिया गया है परन्तु एक आतंकवादी का शव पाकिस्तान की तरफ जा गिरा। पीर पंजल ब्रिगेड के कमांडर पिऍमएस ढिल्लों ने इस बाद का दावा किया है। उन्होंने कहा जिस आतंकवादी का शव पाकिस्तान के सीमा की तरफ गिरा उसके शव को वही किसी ने बरामद किया होगा। उन्होंने कहा की जब उस आतंकवादी पर फायरिंग चल रही थी तो पाकिस्तान की तरफ से भी फायरिंग शुरू हुई। इससे साबित होता है की पाकिस्तानी कैसे आतंकवादियों को पनाह देते हैं और उनका साथ भी देने की कोशिश करते हैं।

इस ऑपरेशन को जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना बल, के साथ ही इंटेलिजेंस एजेंसी ने साथ मिलकर अंजाम दिया। आर्मी की तरफ से कहा गया की तीनो आतंकियों ने हथलंगा (उरी) की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिस की। आर्मी को देखने पर उन्होंने फायरिंग करने की कोशिस की इस मुठबेड़ में तीनों आतंकियों की मौत हो गयी।

अनंतनाग जिले में आतंकी उस जगह छिपे हैं जहाँ पहाड़ी इलाका है साथ ही काफी चढ़ाई भी है। इसके चलते सभी सुरक्षा बलों को काफी तकलीफों का सामना भी करना पड़ रहा है। पहाड़ी इलाके साथ ही जगलों से भरा हुआ रास्ता परेशानी को और बढ़ावा दे रहा है।
कमांडर ने इस बात की भी जानकारी दी की जायदातर आतंकी इस बात का फायदा उठा रहे हैं की मौसम खराब है। इसके चलते वो छुप कर वारकर रहे हैं।

इसके बाद उन्होंने जानकारी दी की उन आतंकियों के पास से कई हथियार , मैगज़ीन, पाकिस्तानी करेंसी और इंडियन रूपीस भी पाए गए हैं। इस बात की भी अटकलें हैं की उन आतंकियों का इरादा था की किसी माइनॉरिटी इलाके को निशाना बनाया जाए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *