एकता सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा एकता डांस एकेडमी के बैनर तले डांस एवं फैशन शो ऑडिशन का आयोजन

रिपोर्ट: नेशनल खबर

आगरा – सिकंदरा स्थित बुलेट अड्डा गुरु का ताल सिकंदरा पर रखा गया जिसमें डांस और मॉडलिंग की प्रतिभाओं ने अपना हुनर दिखाया डांस के जज के रूप में धीरज सिंह महेंद्र राज मॉडलिंग में नितिन मित्तल साहिल कासमी रहे कार्यक्रम का उद्घाटन मनोज जादौन व प्रियंका जादौन ने किया अतिथि के रूप में समाजसेवी ऋतुराज, आशीष लवानिया, प्रदीप सिकरवार, दानिश खान, आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम की एंकरिंग नीलेंद्र श्रीवास्तव व दिनेश श्रीवास्तव ने किया साथ ही आगरा की बेटी धुन गुप्ता जिसने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर दिया था लोगों को जागरूक होने का दिया संदेश आयोजन में उनको सम्मानित किया गया कार्यक्रम आयोजक एकता जैन ने बताया की आगरा मोहब्बत की नगरी है आगरा में टैलेंट की कोई कमी नहीं है चाहे वह किसी प्रकार का हो डांस सिंगिंग एक्टिंग या फैशन शो और डांस और मॉडलिंग के बच्चों ने अपना हुनर दिखाया और इसका ऑडिशन बहुत ही जल्दी शहर में होगा साथ ही सेकंड ऑडिशन वह सेमीफाइनल आगरा में ही रखा जाएगा साथ ही इसके बाद अगस्त में इसका फाइनल होगा जिसमें जाने-माने सेलिब्रिटी जज हमारे मॉडलिंग के खुस्तार सिद्दीकी मॉडल एंड एक्टर और एक्टर मॉडल प्रियंका मोंजाल वाह डांस प्लस 4 के अमन नायर आगरा में आकर हमारे बच्चों को जज करेंगे काफी अच्छा यहां नर्स के साथ इंजॉय भी बच्चों को देखने को मिलेगा और बहुत कुछ हमारे कलाकारों को जजिस से सीखने को मिलेगा ।इसी के साथ शो कोऑर्डिनेटर सुजल जैन और तनिषा जैन ने कार्यक्रम को संभाला साथ में टीम मेंबर शुभम कनौजिया जी ,राहुल सुटेल ,पार्थ सिंघल, हर्ष ,रीता सक्सेना ,सपना चौधरी, इन सब लोगों ने कार्यक्रम को संभाला साथ ही इस आयोजन में समाजसेवी एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *