देश

द केरल स्टोरी को अब नहीं रोक पाएंगी दीदी, ओटीटी पर आएगी : सुदीप्त सेन

Report: National Khabar

लव जिहाद पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी अब लोग ओवर द टाप (ओटीटी) प्लेटफार्म पर देख सकेंगे। फिल्म के निर्देशक सुदीप्त सेन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि दीदी यानी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब और इसे नहीं रोकी पाएंगी।


आठ मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री के फैसले के खिलाफ फिल्म के निर्माता व निर्देशक सुप्रीम कोर्ट गए थे। शीर्ष अदालत ने राज्य के प्रतिबंध पर रोक लगा दी लेकिन फिल्म के निर्माता- निर्देशक की शिकायत है कि राज्य में हर जगह फिल्म नहीं चलने दी जा रही है।


सेन ने दावा किया कि फिल्म उत्तर 24 परगना के बनगाँव के एक मात्र थिएटर में चल रही थी और मंगलवार को वहां से भी हटा दिया गया। इस बार फिल्म एक महीने के भीतर ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। अगर ओटीटी में दिखा दी गई तो बैन का क्या फायदा हुआ। सरकार हार गई।


सुदीप्त ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर हाल मालिकों को डरा धमकाकर फिल्म का शो रोका गया। उन्होंने कहा कि वह इस लेकर कोर्ट जाएंगे।
बंगाल की राजनीतिक हिंसा व तुष्टीकरण पर बनी फिल्म द डायरी आफ वेस्ट बंगाल का टेलर रिलीज होने के बाद मेकर्स के खिलाफ एक व्यक्ति ने कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने निर्माता-निर्देशक को समन जारी कर 30 मई को थाने में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *