,

Swaminarayan Akshardham में हर्षोल्लास से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन !

परम पूज्य महंतस्वामी महाराज के सान्निध्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया !

Written By : News Desk ( National Khabar )

Swaminarayan Akshardham में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का भक्तिमय आयोजन किया गया।

इस वर्ष यह पर्व बी.ए.पी.एस. संस्था के अध्यक्ष और गुरु परम पूज्य महंत स्वामी जी महाराज की पावन उपस्थिति में मनाया गया। सभा को अनेक श्रद्धालुओं ने सुशोभित किया और संस्था के बाल एवं युवा स्वयंसेवकों ने भगवान श्री कृष्ण की लीला गाथाओं का नाटकीय रूपांतर प्रस्तुत किया। संतगण ने श्री कृष्ण महिमा का गुणगान किया। 

अपने आशीर्वचन में परम पूज्य महंत स्वामी जी महाराज ने कहा कि  “आज भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन  है ।

धर्म और संस्कृति के वे वाहक हैं। भगवान स्वामिनारायण ने भगवान श्री कृष्ण के चरित्रों का उल्लेख वचनामृत में करके सबको प्रेरणा दी है। भगवान कृष्ण ने अपने जीवन से हमे नम्रता सिखाई । भगवद् गीता में भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि मैं हर युग में प्रकट होता हूँ । भगवान और सत्पुरुष पृथ्वी से कभी जाते नहीं हैं।” इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने हिंडोले में विराजमान श्रीकृष्ण के बाल रूप का मनोहारी दर्शन किया  ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *