High Blood Sugar होने पर भी आपको नहीं होगी डायबिटीज, Diabetes News, Blood Sugar News
ब्लड शुगर के बढ़ने को अमूमन हम डायबिटीज के नाम से जानते हैं। डायबिटीज किसी भी इंसान को डराने के लिए काफी है। लेकिन इसी डायबिटीज का तोड़ अभी तक नहीं खोजा जा सका है। लेकिन कैसा हो कि डायबिटीज का सटीक इलाज संभव हो।(Diabetes News)
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज या हाई ब्लड शुगर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस पर रोक लगाना कहीं न कहीं आसान नहीं है। क्योंकि ये कोई बीमारी नहीं है जिसका पता लगने पर इसका सटीक इलाज कराया जा सके। बल्कि ये एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है और कोई एक ही सिम्प्टम नहीं है जिससे आप डायबिटीज को पकड़ सकें। लेकिन जहाँ एक तरफ मेडिकल साइंस ये कहता है कि डायबिटीज को सिर्फ कंट्रोल किया जा सकता है, वहीं साइंस का कहना है कि डायबिटीज को रिवर्स किया जा सकता है। साथ ही कुछ ऐसे भी शोधकर्ता हैं जो ये दावा करते हैं कि डायबिटीज को रिवर्स किया जा सकता है। ये शोधकर्ता हैं डॉ. एस कुमार, जो लगातार ये कहते हैं कि डायबिटीज कोई बीमारी नहीं है। साथ ही भारत में 90% ऐसे डायबिटिक मरीज हैं जो ये जानते भी नहीं कि उन्हें डायबिटीज है या नहीं। सालों तक दवाइयाँ लेते रहे हैं और कई मौकों पर तो इंसुलिन भी चलती रही है।
Video Link :-https://youtu.be/_G9aGfe7ZGk?si=7jMHXSYFjjXjPxrq
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486