दिल्ली-NCRधर्म

Shri Krishna Janmashtami 2024 : श्री सनातन धर्म मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां शुरू !

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर मंदिर के महासचिव संजय बाली ने बताया कि तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है।

Written By : News Desk ( National Khabar )

दिनांक 24.08.2024 को भजन संध्या का आयोजन एवं सुन्दर भजन की झांकियां एवं गायन के प्रसिद्ध कलाकार मुरली मनोहर एवं सांस्कृतिक राजपूत द्वारा सायं 7 बजे से मध्य रात्रि तक किया जाएगा जिसमें शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे और भजनों का आनंद लेगें। पूरे मंदिर परिसर को सुन्दर लाईटो से सजाया गया है जो अपने आप में ही बहुत अच्छी छटा बिखेर रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो बिहारी जी के दर्षनों यही कर रहें है।

जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण राधा जी को फूलों की पोषाक से उनका पूर्ण श्रृंगार कर फूल बंगला बनाया जायेगा। सभी दरबारों में नई पोशाक धारण कराई जायेगी।

भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव जो बड़े ही धूमधाम के साथ दिनांक 26.08.2024 को प्रातः 05 बजे से देव दर्षन, सहस्त्रनाम जाप, अभिशेक पूजा, झूला दर्षन, मटकी फोड़ कार्यक्रम मध्य रात्रि तक चलेगा। रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर महाआरती में गौतमबुद्ध नगर माननीय सांसद डा. महेष षर्मा जी, मा. विमला बाथम, कैप्टन विकास गुप्ता, नावब सिंह नागर के द्वारा आरती की जायेगी जिसमें शहर के भक्तों उपस्थित रहेंगें साथ ही सुन्दर आतिशबाजी और प्रसाद वितरण किया जायेगा।

भक्तों के लिए मंदिर प्रांगण में आने के लिए बैरेकेटिंग का पूर्ण बंदोबस्त किया गया है।

जिसमें एक-एक लोग करके जन्माष्टमी के दिन भगवान का दर्षन कर सकें। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुरक्षा गार्ड भी लगाए जाएंगे, साथ ही सभी की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेगें। मंदिर समिति द्वारा कई धार्मिक अनुष्ठानों की समितियां गठित की गयी है जो सभी प्रकार के कार्यो को देखेंगी। प्रशासन से आयोजन की अनुमति प्राप्त कर ली गयी है। पुलिस प्रशासन द्वारा भी विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतेजाम किए जायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *