क्या डॉक्टरों द्वारा आपको नहीं बताया जाता डायबिटीज का सही इलाज ? जानिए साइंटिस्ट डॉ. एस कुमार ने क्या कहा ?
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति के ग्लूकोज़ लेवल बढ़ जाने से होती हैं | ब्लड में मौजूद ग्लूकोज़ एनर्जी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है जो खाना खाने से मिलता हैं | आजकल के भाग दौड़ वाले जीवन में व्यक्ति जिस बीमारी के गिरफ्त में सबसे ज्यादा आ रहा है वो है डायबिटीज | डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति को अन्दर से खोखला बना देती है और जल्दी से किसी का भी पीछा नहीं छोड़ती हैं | अधिकतर शरीर पर्याप्त इन्सुलिन नहीं बना पाती है और ग्लूकोज ब्लड में ही रह जाता है । जिससे ग्लूकोज़ सेल तक नहीं पहुँच पाता है। इसी वजह से खून में ग्लूकोज़ की मात्रा बढ़ जाती हैं | डॉ. एस कुमार के मुताबिक अगर आपके शरीर में C PEPTIDE की मात्रा 0.8 के निचे है तो आपको डायबिटीज है और आपको इन्सुलिन लेना पड़ेगा | लेकिन अगर शरीर में C PEPTIDE की मात्रा 4, 3, 2 या 1 है तो इसका मतलब साइंस के अनुसार आपको डायबिटीज नहीं है ये दावा डॉ एस कुमार द्वारा किया जाता है।
उनके मुताबिक भारत में ये कुछ टेस्ट भारत सरकार द्वारा अनिवार्य कर देना चाहिए:-
1- Fasting SR insulin
2- C-Peptide
3- HBA1c
4- HOMA – IR
5- BETA CELL function
6- INSULIN SENSITIVITY
7- FASTING BLOOD SUGAR
8- POST LUNCH BLOOD SUGAR
ये वो सभी टेस्ट हैं जो आम तौर पर अलग अलग डॉक्टर्स द्वारा नहीं कराए जाते। ये सारे टेस्ट के बाद पता चलता है की आपको डायबिटीज है या नहीं |
डायबिटिक व्यक्ति अधिकतर अपनी डाइट को लेकर चिंतित रहता है की क्या खाया जाए और क्या नहीं | उन्हें जानकारी नहीं होती की क्या खाने से उनकी डायबिटीज या शुगर बढ़ सकती है | अधिकांश देखा जाता है की डॉक्टर डायबिटीक पेशेंट को चावल खाने से मना करते हैं | लेकिन डॉ. एस कुमार के मुताबिक आप अपने चावल का सेवन कर सकते हैं आखिर कैसे |
तमाम जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लीक करे |
ऐसे कई दावे वो करते हैं अब जान लिजिए की आखिर डॉ. एस कुमार कौन हैं
.डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648