डायबिटीज को भारतवर्ष से ख़त्म करने का संकल्प, ऐसे बढ़ रहा आगे
डायबिटीज को ख़त्म किया जा सकता है या नहीं ये सवाल अगर आपके मन है तो ये रिपोर्ट जरूर पढ़ें। इस रिपोर्ट में डॉ एस कुमार द्वारा कुछ ऐसी चीजें का वर्णन किया गयी है जो आपने शायद सुनी या पढ़ी हो।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
1- डायबिटीज को भारतवर्ष से ख़तम करना है
2 डायबिटीज से पाया जा सकते हैं निजात
डायबिटीज को भारतवर्ष से ख़त्म करना है
डायबिटीज को भारतवर्ष से आने वाले समय में ख़त्म करना है। ये संकल्प है डॉ एस कुमार का जो एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर के संस्थापक हैं। डॉ कुमार डायबिटीज को लेकर विगत कई वर्षों से शोध कर रहे हैं र उनके मुताबिक डायबिटीज को ख़त्म किया जा सकता है। अधिकतर आप देखेंगे की कुछ ऐसे आंकड़े हमारे सामने आते हैं की वर्ष 2025 तक भारत डायबिटीज कैपिटल बन जाएगा। लेकिन डॉ एस कुमार का कहना है की डायबिटीज को रोका जा सकता है। इसका तरीका ये है की सभी को डायबिटीज को लेकर पूर्ण टेस्ट्स कराने चाहिए। पूर्ण टेस्ट्स जी हाँ आप सही पढ़ रहे हैं अगर पूर्ण जाँच नहीं हुई तो काफी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। वो कौन से टेस्ट्स हैं ये जाने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
डायबिटीज से पाया जा सकते हैं निजात
डायबिटीज से निजात पाया जा सकता है या नहीं ये सवाल हम सभी के मन में घूमता रहता है। लेकिन इसका जवाब है जी हाँ आप बिलकुल निजात पा सकते हैं डायबिटीज से। क्यूंकि अभी तक कई लोग हैं जो डायबिटीज से निजात पा चुके हैं। ना सिर्फ आप बल्कि हर कम्युनिटी। हालिया ही एक सेमिनार में राजस्थान के सभी पुलिस कर्मी शामिल हुए और उन सभी को डायबिटीज से मुक्ति पाने का तरीका डॉ कुमार द्वारा सुझाया गया है। आखिर कैसे ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लीक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486