डॉ. एस कुमार- 90% भारतीय ले रहे बेवजह डायबिटीज की दवा !
रिपोर्ट- प्रज्ञा झा
एक स्टडी मुताबिक भारत में तकरीबन 114% ऐसी आबादी है जो डायबिटीज से ग्रषित है। मधुमेह एक पैर पसारती हुई बिमारियों में से एक है। ये आज कई लोगों को चपेट में ले रही है। अधिकतर देखा जाता है की अगर किसी व्यक्ति के माता या पिता के परिवार में किसीको भी डायबिटीज हुई हो तो इस बात की अधिक सम्भावना है की उसके परिवार में आगे की जनरेशन को मधुमेह हो सकती है। लेकिन सबसे पहले ये समझना जरुरी है की मधुमेह कोई बीमारी नहीं है बल्कि सिर्फ एक मेटाबोलिक डिसऑर्डर है जो किसीको भी हो सकती है लेकिन ये ठीक भी हो सकती है । अधिकतर लोगों को ये लगता है की डायबिटीज कभी ठीक नहीं हो सकती और उन्हें जीवन भर इसके साथ ही जीवन यापन करना होगा। लेकिन डायबिटीज में बिना दवा लिए हुए भी आप ठीक हो सकते हैं। डॉ एस कुमार का ये दवा है की आज तक उन्हें कोई भी डायबिटिक मरीज नहीं मिला है। नेशनल खबर को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने मधुमेह को लेकर कई खुलासे किये। कुछ ऐसे दावे किये जो किसीको भी हैरान करने के लिए काफी है। जैसे की
1- दूध पीने से डायबिटीज होती है।
2- 90% लोग डायबिटीज के लिए अधूरे जाँच करा रहे हैं।
3- डायबिटीज जैसी कोई चीज एक्सिस्ट ही नहीं करती।
अधिक जानकारी क लिए दिए हे लंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648