हेल्थ एंड फिटनेस

13 साल में नहीं हुआ फायदा सिर्फ 4 महीने में 6.30 से 1.09 हुआ क्रिएटिनिन

रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा

समय जैसे-जैसे परिवर्तित हो रहा है वैसे वैसे लोगों की जीवन शैली बदल रही है और इसके साथ बदल रही है बीमारियां। आज के समय में कुछ ऐसे नई नई बिमारियों का नाम सुनंने को मिल रहा है जो कुछ साल पहले तक नहीं थी। चौकाने वाली बात है की जिस आयुर्वेद को भारत ने जनम दिया जो पद्धत्ति लोगों को ठीक कर रही है उसपर लोगों का भरोसा कम होता जा रहा है। लेकिन आयुर्वेदा में वो ताकत है जो किसी भी गंभीर बीमारी को हमेशा के लिए खत्म कर सकती है। इन बिमारियों में एक बीमारी का नाम है किडनी फेलियर जो आज कल काफी आम होता जा रहा है। जिन लोगों को किडनी की समस्या है उनका क्रिएटिनिन लेवल काफी ऊपर होता है और ये किडनी फेलियर का कारन बन जाता है। लाखों की दवा खाने के बावजूद भी लोग इस दिक्कत से बहार नहीं निकल पाते हैं। लेकिन ये एक चम्तकार की बात ही है की सिर्फ 4 महीने में लोग ठीक होने की कगार तक पहुँच चुके हैं। हलिये ही एक पेशेंट से हम एप्रोप्रियेट डाइट थेरपी सेंटर में मिले। उनकी वाइफ का क्रिएटिनिन लेवल जो 13 सालों के इलाज के बाद भी 6.30 से टस से मस नहीं हुआ वो अपपरषट डाइट थेरपी सेंटर में इलाज लेने के बाद सिर्फ 4 महीने में 1.09 पर पहुँच गया। आखिर ये कैसे हुआ ये जाना जरुरी था इसलिए हमने शोधकर्ता डॉ एस कुमार से बात चीत की और साक्षत्कार के दौरान जो हुआ उसके बारे में जानने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें

आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *