डायबिटीज में होने वाली कई दिक्कतों के बारे में आप अच्छे से जानते हैं। चाहे Kidney से जुडी दिक्कतें हो या आँखों से जुडी हुई सबका इलाज तो मिल जाता है लेकिन डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है। लेकिन इसका इलाज Dr. S. Kumar द्वारा खोज लिया गया है, जानने के लिए पूरी रिपोर्ट पढ़ें…
Written By: Pragya Jha, National Khabar
1 डायबिटीज में होने वाले इलाज को जाने
2 पूरी जाँच के बगैर नहीं मिलेगी डायबिटीज से निजात
#Diabetes और मधुमेह एक बार अगर किसी को एक बार हो जाए तो इससे निजात पाना असंभव हो जाता है। क्यूंकि आज तक कोई इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। इस चिंता में आज हर शोधकर्ता और डॉक्टर है की आखिर डायबिटीज का इलाज क्या है ? क्यूंकि डायबिटीज को सिम्पटम्स के हिसाब से डायग्नोज़ किया जाता है। साथ ही सिम्पटम्स के आधार पर जो बीमारी ढूंढी जाती है उसका इलाज मिल पाना काफी मुश्किल होता है। शोधकर्ता डॉ एस कुमार के मुताबिक डायबिटीज में होने वाले पूरे जाँच को आज तक किसी ने नहीं कराया।
दरअसल डायबिटीज में 3 टेस्ट्स ही कराए जाते हैं लेकिन डॉ कुमार के मुताबिक 6 से अधिक जाँच कराए जाते हैं जिससे डायबिटीज में होने वाली तमाम दिक्कतों और खुद डायबिटीज के बारे में पता चलता है। इन सभी जांचों के बारे में जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486
Leave a Reply