डायबिटीज और शुगर दोनों एक ही है या अलग है ? शायद हममें से कोई इसकी जानकारी नहीं रखता की डायबिटीज और शुगर एक ही है या अलग है। कुछ रेसर्चेस के मुताबिक शुगर और डायबिटीज दोनों ही लग चीजें हैं। जिसे आप या कोई मरीज डायबिटीज समझता है वो बढ़ी हुई शुगर है जिसके लिए आप सालों से दवाइयां ले रहे हैं। आइए जानते हैं।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
Diabetes VS Sugar क्या है बीमारी ?(Diabetes)
अगर आज तक आप ये समझ रहे थे की डायबिटीज और शुगर एक ही चीज है तो शायद आप गलत हो सकते हैं। डायबिटीज और शुगर दोनों ही अलग चीजें हैं। डायबिटीज तब होती है जब पैंक्रियास द्वारा इंसुलिन नहीं बनती है या इंसुलिन प्रयाप्त मात्रा में नहीं बनती। वहीँ अगर शुगर के बारे में बात करें तो शुगर तब बढ़ती है जब शुगर कोशिकाओं तक नहीं पहुँच पाती। यानि जो डाइट हम लेते हैं उससे बना ग्लूकोस कोशिकाओं द्वारा उपयोग नहीं हो पाता है।
इसका कारण एक ही है की कि कोशिकाओं पर एक परत होती है जो ग्लूकोस को अंदर नहीं जाने देती है। ये परत खाने के तेल कि हो सकती है। ये सारी चीजें शोधकर्ता डॉ एस कुमार द्वारा बताई गयी हैं। डॉ कुमार का ये भी कहना है कि 90% लोग बिना डायबिटीज के डायबिटीज कि दवाइयां लेते हैं। सिर्फ दवाइयां ही नहीं इंसुलिन भी लोग और मरीजों के लिए बड़ी चिंता का सबब है। लेकिन बिना दवाइयों के डायबिटीज या शुगर को खत्म किया जा सकता है ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link:-https://youtu.be/ogaeHC9nrA4?si=lInX735Wz0ui3xgZ
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486
Leave a Reply