New Research on Diabetes: डायबिटीज एक अफवाह है, आखिर क्यों?
डायबिटीज को लेकर हुई एक रिसर्च के मुताबिक डायबिटीज कोई बीमारी नहीं है। डायबिटीज में 6 प्रकार के टेस्ट किए जाते हैं और एक शोधकर्ता के मुताबिक 90% लोग अधूरी जांच करा रहे हैं।
Diabetes को आखिर क्या एक अफवाह माना जाए या एक सच? मेडिकल साइंस कहता है कि ये एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है जिस पर बस काबू पाना ही संभव है। लेकिन इसे पूरी तरह से ठीक कर पाने में काफी समय लगता है, ऐसा नहीं है कि ये असंभव है। लेकिन साइंस के मुताबिक आप डायबिटीज को रिवर्स कर सकते हैं। सालों से किए गए शोध के बाद शोधकर्ता डॉ. एस कुमार का कहना है कि डायबिटीज जैसी कोई बीमारी नहीं है। कई रिपोर्ट्स और रिसर्च पेपर्स में डायबिटीज में होने वाले पूर्ण जांचों का जिक्र किया गया है। इसका मतलब ये है कि आज तक आपने जो जांचें की हैं वो अधूरी हैं और इन अधूरी जांचों के चलते ही आप सालों से दवाइयां और इंसुलिन ले रहे हैं। जांचों के अलावा ये भी कहा जाता है कि गलत तेल, फल, दूध जैसी चीजों का सेवन कभी नहीं करना चाहिए।
क्योंकि ये सभी आपके शुगर को बढ़ा सकते हैं या फिर आपको डायबिटीज का शिकार भी बना सकते हैं। डायबिटीज के मरीजों का डाइट प्लान काफी मजबूत और स्ट्रिक्ट होता है, साथ ही इन सभी चीजों पर भी स्ट्रिक्टनेस होती है, लेकिन आपको कुछ चीजों को खाने के लिए छूट दी जाती है। लेकिन डॉ. एस कुमार के मुताबिक इन सभी चीजों में से किसी भी चीज का सेवन कतई नहीं करना चाहिए। आखिर क्यों और कैसे ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: Diabetes in Gujarat: गुजरात में 8% डायबिटिक और 10% प्री डायबिटिक – ICMR का बड़ा सर्वे
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166