सालों से दवाईयां ले रहे मरीज जब साइंटिस्ट के पास पहुंचे तो क्या हुआ? Diabetes Patients | Diabetes News | Health News Channel | Health Channel |
डायबिटीज को रिवर्स करने के लिए 1921 के आस-पास इंसुलिन का निजात किया गया था। इंसुलिन तब एक विकल्प के तौर पर खोजा गया था, लेकिन अब यह डायबिटिक मरीज के लिए अनिवार्य बन चुका है। ऐसे में मरीजों को यह जानना भी जरूरी है कि आखिर वे ऐसा क्या करें कि बिना इंसुलिन के वे डायबिटीज को रिवर्स कर सकें। और आखिर मरीजों का क्या कहना है इंसुलिन पर और डायबिटीज में होने वाले जांचों को लेकर वे जानते हैं।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज को लेकर सालों से इलाज खोजे जा रहे हैं। इंसुलिन की खोज 1920 में हुई थी और बेशक एक विकल्प के तौर पर ही, लेकिन यह डायबिटीज के मरीजों की एक जीवनशैली बन चुकी है। ऐसे ही कई और इलाज भी खोजे जा रहे हैं, पर ठोस इलाज खोज पाना संभव नहीं हो पाया है। पर डायबिटीज का कोई ठोस इलाज संभव होना भी मुश्किल है। क्योंकि यह एक लाइफस्टाइल पर आधारित दिक्कत है; जैसे आपकी जीवनशैली ठीक होगी, वैसे ही आप सभी दिक्कतों से दूर रहेंगे। लेकिन जब आपकी जीवनशैली ठीक नहीं रहेगी, तब आपकी डायबिटीज खत्म या रिवर्स नहीं होगी। पर जब हम बात करते हैं डायबिटीज के मरीजों के बारे में, तो कुछ सक्सेस स्टोरीज सामने आती हैं। जो बताती हैं कि डायबिटीज को रिवर्स करना आसान है। महज आप अपनी डाइट को ठीक करके डायबिटीज से निजात पा सकते हैं। ऐसे ही कुछ मरीजों के बारे में इस रिपोर्ट में आपको जानकारी देंगे। जिसके मुताबिक कई जगहों पर मरीज इलाज के लिए कंसल्ट करवा चुके हैं। लेकिन जब उन्हें डायबिटीज को लेकर पूर्ण जाँच की जानकारी मिली, तो यह उनके लिए शॉकिंग था। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह जांच कौन सी हैं। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link :-https://youtu.be/JOqpi_ZQM7s?si=5a01h4ddRI2U6-T6
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486