किडनी स्टोन का महज 90 दिनों में हो सकता है इलाज | Kidney Stone News | Health Related News |
किडनी स्टोन की बात जब आती है तो इसके कई उपाय हमें मिलते हैं। चाहे सर्जरी हो या दवाइयां हों आदि। पर जब बात करते हैं बिना सर्जरी के इलाज के बारे में तो क्या विकल्प हैं इस पर बात करते हैं। ( Health Related News )
Written By: Pragya Jha, National Khabar
NCBI के मुताबिक भारत में तकरीबन 12% मरीज किडनी स्टोन की समस्या से जूझते हैं। कई लोगों के मन में किडनी स्टोन को लेकर सवाल लगातार उठते हैं कि इसका इलाज आखिर क्या है? क्या सिर्फ सर्जरी से इसे ठीक किया जा सकता है? या फिर क्या इसे सिर्फ दवाइयों से ही ठीक किया जा सकता है? लेकिन क्या इसका कोई आयुर्वेदिक इलाज भी है, ये जानते हैं। तो इसका इलाज संभव है। महज 90 दिनों में किडनी स्टोन को खत्म किया जा सकता है। ऐसा कहना है एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर के संस्थापक शोधकर्ता डॉ. एस कुमार का। जिनके मुताबिक Krush Kidney Stone जो एक आयुर्वेदिक कैप्सूल है, जड़ी-बूटियों से बनी हुई कैप्सूल्स हैं, जिसका काम है कि किडनी स्टोन को खत्म करना। महज 90 दिनों के अंदर में इस कैप्सूल के द्वारा किडनी स्टोन को खत्म किया जा सकता है। Krush Kidney Stone को लेकर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link:-https://youtu.be/p24aL8eExiE?si=75JnIC6VRyNBG3kq
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486