डायबिटीज का भंडा फोड़, पूर्ण जाँच नहीं कराने पर Diabetes से जूझते रहेंगे
डायबिटीज के बारे में जब हम बात करते हैं तो सबसे बड़ी चीजें इंसुलिन और दवाइयां सामने आती हैं। जो भी किसी भी मरीज को डराने के लिए काफी है। लेकिन एक शोधकर्ता का दावा आपके लिए एक राहत बन सकता है। जानिए कैसे:
डायबिटीज आज हर घर में पहुँचने वाली दिक्कत बन चुकी है। बच्चों में भी डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आजकल लोग काफी हेल्थ कॉन्ससियस हैं लेकिन लाइफस्टाइल बदलने के कारण कई बीमारियां हमें घेर रही हैं। बदलती लाइफस्टाइल के कारण हमारी इम्युनिटी भी काफी कोम्प्रोमाइज हो रही है। इम्युनिटी डाउन होते ही सबसे पहले बीमारियां हमें घेरती हैं। इम्युनिटी के कमजोर होने का परिणाम भारत ही नहीं पूरे विश्व ने कोरोना के रूप में झेला था। डायबिटीज उन बीमारियों में से एक है जो इम्युनिटी कमजोर होने के कारण होती है। मरीजों को डायबिटीज से डर कम और दवाइयों और इंसुलिन का डर सबसे ज्यादा होता है। इलाज के दौरान भी कोई एक्सपर्ट ये दावा नहीं करता कि आपकी डायबिटीज रिवर्स हो सकती है। हाँ, ये जरूर डॉक्टर्स कहेंगे कि आप अपनी लाइफस्टाइल सुधारिए, आपकी डायबिटीज रिवर्स हो सकती है।
लेकिन मरीज कितनी भी स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करें, डायबिटीज रिवर्स होने का नाम नहीं लेती है। साथ ही सबसे बड़ी दिक्कत तब शुरू होती है जब बच्चों को डायबिटीज हो जाए। डायबिटीज रिवर्स होने के कई उदाहरण आपको अपने आस-पास मिल जाएंगे लेकिन सबसे महत्वपूर्ण ये है कि डायबिटीज रिवर्स होने के बाद भी आप अपनी लाइफस्टाइल नहीं बदल पाएंगे। इन सब पर एक शोधकर्ता की बात अपवाद साबित हो सकती है। शोधकर्ता डॉ. एस कुमार जो ये कहते हैं कि डायबिटीज जैसी कोई बीमारी नहीं है, इसे बिना इंसुलिन के रिवर्स किया जा सकता है। साथ ही पूर्ण जाँच करना बहुत जरूरी है। आखिर वो कौन सी जाँच हैं, ये बताने के लिए दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई और उसमें जाँच को लेकर भी जानकारी दी गई। इससे जुड़ी हुई अन्य जानकारियों के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Also Read: शुगर कितनी भी बढ़ी हो उसे Diabetes नहीं कहेंगे, Types, Symptoms and Treatment
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
Also Read: Varicose Veins Treatment: ये कैप्सूल दिला सकता है आपको छुटकारा
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486.